डीम्ड विवि की डिग्रियों पर दुविधा में अधिकारी

डीम्ड विवि की डिग्रियों पर दुविधा में अधिकारी
चंडीगढ़ : डीम्ड विवि की डिग्रियों के सही या गलत होने को लेकर शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ही दुविधा में हैं। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व वित्तायुक्त सुरीना राजन यूजीसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीते बुधवार को पीजीटी को नियुक्ति पत्र देने से इंकार कर चुकी हैं, सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अधिकारी इससे इत्तफाक नहीं रखते।
पीजीटी को नियुक्ति पत्र देने का काम देख रहे उच्च अधिकारी ने तो डीम्ड विश्वविद्यालयों की डिग्रियों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने से भी इंकार किया है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से वार्ता के बाद चयनित पीजीटी का प्रतिनिधिमंडल नियुक्तियों का काम देख रहे अतिरिक्त निदेशक एमके आहूजा से मिला था। पीजीटी ने अतिरिक्त निदेशक से पूर्णतया स्थिति स्पष्ट करने की गुहार लगाई थी, ताकि वे भविष्य की रणनीति तैयार कर सकें। इस पर अतिरिक्त निदेशक एमके आहूजा ने पीजीटी को आश्वस्त किया था कि यूजीसी की रिपोर्ट नियुक्तियां देने में कहीं आड़े नहीं आ रही। पीजीटी को अपना पक्ष रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने पर भी कोई सहमति नहीं बनी है। डिग्रियों के बारे में जो संदेह है, उसे दूर करने के लिए पीजीटी से कुछ दस्तावेज मांगने की तैयारी चल रही है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.