गणतन्त्र दिवस पर बी एल ओ को किया जायेगा सम्मानित


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
गणतन्त्र दिवस पर बी एल ओ को किया जायेगा सम्मानित
जागरण संवाददाता, करनाल : उपायुक्त बलराज सिंह ने कहा कि 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिस पोलिंग स्टेशन पर अधिक मतदान होगा, उस पोलिंग स्टेशन के बीएलओ को 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बीएलओ को चाहिए कि वह अपने-अपने बूथों पर लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें।1उपायुक्त बलराज सिंह लघु सचिवालय में जागरूकता पर्यवेक्षक प्रशांत पटर्बे की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान करीब दस प्रतिशत मतदान केंद्रों पर कम मतदान हुआ था। ऐसे मतदान केंद्रों पर अधिक मतदान करवाने के लिए विशेष जागरूकता टीमें भेजी जा रही हैं। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं व युवाओं के कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 1पर्यवेक्षक प्रशांत पटर्बे ने जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के तहत चलाए गए अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसे और तीव्रता से आगे बढ़ाने की जरूरत है। ताकि लोकसभा में हुए 72 प्रतिशत मतदान को इस विधानसभा चुनाव में 82 प्रतिशत से अधिक के लक्ष्य तक पहुंचाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी बलराज सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी मतदान केंद्र दो किलोमीटर की दूरी से अधिक नहीं। अधिकतर मतदान केंद्र तो बहुत कम दूरी पर हैं। स्वीप के नोडल अधिकारी गिरीश अरोड़ा ने जिले में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.