21 को आएगा डीएड का रिजल्ट ।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
21 को आएगा डीएड का रिजल्ट ।
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएड तृतीय सेमेस्टर (पूर्ण विषय) एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2015 का परिणाम 21 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं की परिणाम शीट्स एवं परिणाम के आधार पर रि-अपीयर परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों के लिफाफे सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सभी सम्बन्धित संस्थाओं को 21 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से सांय पांच बजे तक वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि डीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के रि-अपीयर परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथियां बिना विलंब शुल्क 5 मई, 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क सहित 12 मई, 300 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क सहित 19 मई तथा एक हजार रुपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क सहित 26 मई निर्धारित की गई है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं हिदायतों के अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए डीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के रि-अपीयर परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के उपरांत चालान की निर्धारित प्रति सहित पंजीकृत डाक द्वारा बोर्ड मुख्यालय को भेजें। संस्थाओं द्वारा भरे हुए आवेदन-पत्र निर्धारित तिथियों तक बोर्ड मुख्यालय पर पंजीकृत डाक / दस्ती भिजवाएं / जमा करवाएं। निर्धारित शुल्क एवं भरे हुए आवेदन-पत्र बोर्ड मुख्यालय में दस्ती भी जमा करवाए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.