जेबीटी टीचरों को तोहफा चुनाव से पहले नियुक्ति

जेबीटी टीचरों को तोहफा चुनाव से पहले नियुक्ति

प्रदेश सरकार ने 8763 टीचर्स की सूची जारी की
किस वर्ग में कितने टीचर कुल टीचर >>8763 1ंसामान्य श्रेणी >>3538 उम्मीदवार1ंआखिरी उम्मीदवार की मेरिट>> 63.12 फीसदी रही। 1ंएससी >>1433 उम्मीदवार, ंआखिरी मेरिट >>57.4 प्रतिशत1ंबीसी-ए >>1138 उम्मीदवार, >>ंमेरिट सूची >>58.92 प्रतिशत। 1ं बीसी-बी >> 632 उम्मीदवार1ंमेरिट सूची
>>60.23 प्रतिशत 1ंएक्स सर्विसमैन 1184 विभिन्न श्रेणी1ंनेत्रहीन >>3011ं अशक्त>>301 1ं ओएसपी में >>236 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।
जागरण संवाददाता, हिसार : प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व 8763 जेबीटी टीचर्स की नियुक्ति सूची जारी कर दी है। इनका रिकॉर्ड जांचने के बाद स्टेशन अलाट कर दिए जाएंगे। पिछले नौ माह से टीचर्स की नियुक्ति का मामला अटका हुआ था। आखिरकार सरकार ने सूची जारी कर टीचर्स को राहत दी है। 1खास बात यह कि नवनियुक्त शिक्षकों को स्टेशन गांवों में दिए जाएंगे। इसकी मुख्य वजह ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी होना है। अकसर शिक्षक अपनी राजनेताओं एवं अधिकारियों तक पहुंच का फायदा उठाकर शहर के स्कूलों में स्थानांतरण करवा लेते हैं, जबकि कुछ उच्चस्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए बीच में ही सरकारी नौकरी छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा शिक्षा पर भारी पड़ रहा है। 1हिसार में 35 पद रिक्त 1जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत का कहना है कि विभागीय रोस्टर के अनुसार एक्स सर्विसमैन कोटा में करीब 35 पद रिक्त है। हालांकि नियुक्ति कितनों की होगी, इस बारे में उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं। इन 8763 टीचर्स के रिकॉर्ड को जांचने के बाद ही नियुक्ति मिलेगी।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.