भाजपा ने दिया शिक्षा में बदलाव का भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे समन्वय बैठक में शिरकत कश्मीर में विकास से अलगाववादियों को अलग-थलग किया जाएगा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि शिक्षा में भारतीयता और भारतीय गौरव का ध्यान रखा जाएगा। स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक इस लिहाज से परिवर्तन के प्रयास होंगे।1भाजपा और संघ के दूसरे दिन की समन्वय बैठक में शिक्षा, संस्कृति और आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में बृहस्पतिवार को भी भाजपा का अधिकतर शीर्ष नेतृत्व मौजूद था। बताते हैं कि शिक्षा को लेकर चिंतित संघ की ओर से सुझाव आया कि मातृभाषा में ही प्रारंभिक शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए और लंबी अवधि में भारतीय भाषाओं में ही उच्च शिक्षा के लिए भी समुचित प्रबंध होने चाहिए। सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। शिक्षा नीति में बदलाव के लिए गांव और ब्लाक स्तर से भी सुझाव मंगाए जा रहे हैं। सरकार इतिहास के भारतीय हीरो को प्रचारित करेगी ताकि लोग अपने इतिहास को अच्छी तरह समझ सकें। सूत्रों का कहना है कि आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा हुई। संघ की चिंता कश्मीर को लेकर थी। उन्हें बताया गया कि कश्मीर को लेकर सरकार विशेष प्रयास कर रही है। विकास के सहारे अलगाववादियों को अलग-थलग करने की कोशिश है। संघ ने सुझाव दिया कि कश्मीर में जनता को जागरूक करने का अभियान चलना चाहिए और बताना चाहिए कि विकास ही उनकी दशा बदल सकता है। सरकार ने बताया कि पीडीपी को संकेत दे दिया गया है। इसका प्रभाव दिखा भी था जब पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की वार्ता होने वाली थी। सरकार की ओर से बताया गया कि सरकार हर मुद्दे को अहमियत के अनुसार सख्ती या नरमी के साथ लेकिन ठोस रूप से दुरुस्त करने में जुटी है। संघ की चिंता बढ़ रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सीमा की स्थिति की जानकारी दी। नक्सलवाद भी चर्चा में आया और संघ ने नक्सलवाद में भर्ती हो रहे नए लोगों को लेकर चिंता जताई। बताते हैं कि बैठक के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। माना जा रहा है कि तीन दिन की बैठकों में संघ की ओर से आए सुझावों पर प्रधानमंत्री भी विचार रखेंगे।



www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.