पदनाम नहीं बदला तो परीक्षाओं का बहिष्कार करेगी हसला (PGT to Leccturer)

पदनाम नहीं बदला तो परीक्षाओं का बहिष्कार करेगी हसला.

बहादुरगढ़ : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने विभाग के एमआइएस सिस्टम में लेक्चरर की जगह पीजीटी शब्द पर कड़ा ऐतराज जताया है। हसला ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस पदनाम को नहीं बदला गया तो एसोसिएशन की ओर से आगामी परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
यूनियन के प्रधान करतार सिंह ने कहा कि कोई भी प्राध्यापक एमआइएस में जानकारी नहीं भरेगा। विभाग द्वारा एमआइएस पोर्टल के नाम पर स्कूल मुखिया व प्राध्यापकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। सरकार के सिस्टम काम नहीं कर रहा। प्राध्यापक बाहर जाकर लंबे समय के बाद 200-400 रुपये में अपना एमआइएस फार्म पूरा करा रहे है। अब सरकार को नहीं लगता कि पढ़ाई में रूकावट आ रही है। अब बच्चों को नुकसान हो रहा है। प्राध्यापक पढ़ाने की बजाय विभाग ने एमआइएस को भरवाने में व्यस्त कर रखे है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.