हरियाणा की खबरें 14.08.2017

14 अगस्त, 2017 सोमवार
पलवल-पलवल दौरे पर CM खट्टर, करोड़ों रुपए की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास
कुरूक्षेत्र-9 महीनों बाद भी पूरी नहीं हुई घोषणाएं, शहीद मनदीप की मां ने सरकार पर उठाए सवाल
चंडीगढ़-कृषि विभाग CCE(क्राप कटिंग एक्सपेरीमेंट) पर खर्च कर सकता है 3 करोड़
रोहतक-3 सितंबर से दोबारा किसान पंचायत की शुरूआत करेंगे पूर्व CM हुड्डा
पंचकूला-पंचकुला में राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण, फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
झज्जर-झज्जर पहुंचे डीजीपी बीएस संधू,कहा- शिकायत पर तुंरत होगी कार्रवाई
कुरूक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में खेतों से मिला पाकिस्तानी झंडा
रोहतक-रोहतक में बैटरी की प्लेट बनाने वाली फैक्टरी में ब्लास्ट, तीन झुलसे
कैथल-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह उन्‍हें सता रही है भाजपा सरकार : अभय चौटाला
चंडीगढ़-जेल भेजने की बात सुनते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया विकास, कहा- मुझे फंसाया जा रहा है
सिरसा-वर्णिका मामले में सरकार ने की लीपापोती की कोशिश : अशोक तंवर
भिवानी-सरकार पर जमकर बरसे यशपाल मलिक, कहा आरक्षण के लिए अंतिम सांस तक होगा संघर्ष
फरीदाबाद-‘विधानसभा चुनाव खट्टर की अगुआई में लड़ा जाएगा
हिसार-जीजेयू में जन्माष्टमी के दिन भी होंगे दाखिले व काउंसिलिंग
पलवल-खर्च घटने से बढ़ेगी विकास की दर : मनोहर
भिवानी:अब 21 तक जमा होगा निरंतरता व संबद्धता शुल्क
रोहतक-अत्योदय के मॉडल पर काम कर रही है भाजपा सरकार : मनीष ग्रोवर
by-हर खबर ग्रुप
--------------------------------------------------------
13 अगस्त, 2017 रविवार
रोहतक-रोहतक में हरियाणा स्वर्ण जयंती दौड़ का आयोजन

चंडीगढ़-चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: वर्णिका के गुनहगारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
कैथल-कैथल में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली
चंडीगढ़-चंडीगढ छेडछाड मामला: विकास बराला के विरोध में सैंकडों महिलाओं का मार्च
करनाल- अपनी मांगों को लेकर करनाल में विकलांगों ने किया प्रदर्शन
चंडीगढ़-बराला पर भारी पड़ रही बेटे की करतूत, चंडीगढ़ वाला बंगला खाली करने का फरमान
कुरूक्षेत्र-छेड़छाड़ मामले पर सैनी का बराला पर तंज, बोले- जैसे संस्कार होंगे वैसे ही सामने आएंगे
पानीपत-हरियाणा की बेटी नीतू ने कोलंबो में चमकाया नाम, कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
चंडीगढ़-खुशखबरी, हरियाणा में तीन दिन तक रहेगी छुट्टी,14 अगस्त को हरियाणा सरकार ने किया अवकाश घोषित
चंडीगढ़-खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, सभी जिलों में RTA कार्यालय के पद समाप्त
बहादुरगढ़-फर्जी डिग्रियां बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मिले कई यूनिवर्सिटीज के कागजात
चंडीगढ़-जाट आरक्षण के खिलाफ एक मंच पर आएंगे सैनी और रोशनलाल, 1 अक्टूबर को महासम्मेलन
हिसार-मनोहर सरकार के भगीरथ प्रयास से 25 साल बाद सूखी नहरों में पहुंचा पानी
चंडीगढ़-दो महीने में मिलेगा कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ
रोहतक-बातचीत से निकल जाएगा भारत-चीन बार्डर विवाद का हल : चौ. बीरेंद्र
चंडीगढ़-लोकसभा में केंद्र सरकार ने दिया जवाब, हरियाणा में नहीं होंगे किसानों के कर्ज माफ
कुरूक्षेत्र-कुवि के विद्यार्थियों ने संत गोपालदास के समर्थन में किया प्रदर्शन
फतेहाबाद-गांवों में बिजली चोरी के 11 केस पकड़े, 3 लाख 47 हजार जुर्माना ठोका
हांसी-एसवाईएल के लिए इनेलो हर कुर्बानी को तैयार : अभय चौटाला
नारनौल-नारनौल जेल में शुरू हुई बंदियों के लिए प्रदेश की पहली वेबपोर्टल
तावडू-उपमंडल संबंधी अधिसूचना जारी होने से लोगों में हर्ष
by- हर खबर ग्रुप
=================
12 अगस्त, 2017 शनिवार


➖हरियाणा सर्वजन पार्टी के अध्यक्ष रोशनलाल आर्य जींद में करेंगे जाट आरक्षण के खिलाफ महासम्मेलन


➖चंडीगढ़-विज ने कहा- आखिर सुभाष बराला क्‍यों दें इस्‍तीफा, उनका क्‍या कुसूर लड़का लड़की शर्त लगी ➖चंडीगढ़-हरियाणा में हुड्डा समर्थक विधायकों की तंवर के खिलाफ मोर्चेबंदी बढ़ी, मिस्त्री से मिले

➖बाढ़डा-यशपाल मलिक बाढ़डा अनाजमंडी में आज जनसभा को संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी

➖रोहतक-मदवि विधि विभाग में रिक्त सीट के लिए काउंसिलिंग 17 को

➖रेवाडी-केएलपी कॉलेज के प्रेमलता जैन ओडिटोरियम में कवि सम्मेलन का भव्य आगाज, समय से पहले पहुंचने शुरू हुए श्रोता

➖चंडीगढ़-IAS की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी विकास व आशीष की हर गतिविधि पर कैमरे की नजर

➖सोनीपत-जिले में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सख्त हुआ अस्पताल प्रशासन

➖रोहतक-पीजीआईएमएल के अनुबंधित कर्मचारियों ने बकाया वेतन के भुगतान की उठाई मांग

➖मंडी अटेली-क्षेत्र के लोगों को मिली पैसेंजर ट्रेन, अगले सप्ताह से चलेगी

➖पलवल-मुख्यमंत्री के दो दिवसीय प्रवास दौरे को फाइनल टच देने में जुटा प्रशासन

➖हिसार-कृषि मंत्री ने बारिश से खराब फसलों का सर्वे कर रिर्पोट देने के दिए निर्देश

➖रेवाडी-अनुदान प्राप्त स्कूलों के 45 कर्मचारी हुए सरकारी

➖फतेहाबाद-गांव जांगली कंला की बेटी संतोष ने किया अंतर्राष्ट्रीय एेथलेटिक में किया कमाल,जीता रजत, विदेश में लहराया जीत का झंडा

➖चंडीगढ़-सरकार के पोस्टरों से गायब हुए बराला, विज तिलमिलाए

➖चंडीगढ़-हरियाणा में सरस्वती के मीठे जल की खोज के लिए 10 स्थानों का चयन

➖चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने चावल मिल मालिकों को रोकी हुई राशि दी

➖करनाल-अगले महीने भव्य तरीके से मनाया जाएगा गुरु गोविन्दसिंह जी का प्रकाश पर्व

➖फरीदाबाद-पीएम मोदी के नाम पर चंदा उगाहने वाले पर सीबीआई ने किया केस दर्ज

➖चंडीगढ़-हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, बच्चे केवल पिता पर ही नहीं मां पर भी आश्रित
* Source हर खबर ग्रुप
-------------------------------
11.08.2017
हरियाणा की खबरें

  • पंचकूला-पंचकूला के आशियाना फ्लैट्स में क्लोरीन गैस लीक, 40 लोगों की तबीयत बिगड़ी
  • नूंह-हिन्दू समाज की चेतावनी, टीचरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
  • करनाल-कर्ज से लेकर आजादी की मांग को लेकर किसान उतरे सड़को पर
  • चंडीगढ़-पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़ सकते हैं हरियाणा के कॉलेज, सरकार ने दी हाई कोर्ट में जानकारी
  • चंडीगढ़-विकास आैर आशीष के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी पुलिस
  • चंडीगढ़-जाट सहित 6 जातियों को आर्थिक आधार पर दिए जा रहे आरक्षण पर लगी रोक
  • चंडीगढ़-फिर भड़की रोडवेज कर्मचारी यूनियनें, करेंगे परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव
  • IAS की बेटी से छेड़छाड़ः महिला आयोग की चूक, हरियाणा पुलिस को थमाया नोटिस
  • करनाल-मनचलों पर पुलिस रखेगी पैनी नजर, स्कूलों और क़ॉलेजों के बाहर लगेगा पहरा
  • सिरसा-बराला राजनीति से संन्यास लेकर हरिद्वार पाप धोने जाएं : अभय चौटाला
  • चंडीगढ़-हरियाणा के साथ स्विटजरलैंड ने जताई 5 क्षेत्रों में सहभागिता की इच्छा
  • चंडीगढ़-सरकार का ऐलान, तेजाब पीड़ितों को मिलेंगे 8000 रुपये महीना
  • हिसार-चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले को लेकर इनेलो नेता दिग्विजय चौटाला ने सुभाष बराला को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने की मांग की
  • चरखी दादरी- सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड की छापेमारी का मामला, दादरी के SDM समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज, मामले में SIT का किया गया गठन- पुलिस अधीक्षक
  • चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने 31 अक्टूबर 2017, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया
  • हिसार-किसान 20 तक जमा करवाएं दस्तावेज,कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए 7733 किसानों ने किया आवेदन
  • चंडीगढ़-हरियाणा आवास बोर्ड ने उन गांवों में सस्ते घर बनाने का निर्णय लिया है जहां पर ग्राम पंचायते इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हो
  • चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों, बोर्डो और निगमों के कर्मचारियों द्वारा 2 सितंबर, 2015 तथा 2 सिंतबर, 2016 को की गई दो दिन की हड़ताल अवधि को देय अवकाश मानने का निर्णय लिया



--------------------------------
10.08.2017
  • चंडीगढ़-जांच प्रभावित करने की कोशिश नहीं, विकास पर कार्रवाई करे पुलिसः सुभाष बराला
  • चंडीगढ़-कांस्टेबल भर्ती में NCC सर्टीफिकेट के अंक नहीं किए जारी
  • मेवात-आरटीओ कार्यालय के अधिकारी - कर्मचारी कर रहे थे चौथवसूली,सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा मामला
  • कैथल-चंडीगढ़ में कुंडू से छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस का मशाल जूलूस
  • करनाल-कर्ज से लेकर आजादी की मांग को लेकर किसान उतरे सड़को पर
  • चंडीगढ़-पर्यटन मंत्री से 10 अगस्त यानि कि आज मिलेगा स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधिमंडल
  • चंडीगढ़-शाह के हरियाणा दौरे से सरकार की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा का संचार- नरबीर सिंह
  • करनाल-प्रसारण प्रणाली को और मजबूत करने के लिए कई कदम उठाएगी सरकार
  • पंचकूला-पंचकूला में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 17 मामले आये सामने
  • चंडीगढ़-मनोहर सरकार ने वरिष्ठ आइएएस खेमका को दी क्लीन चिट, चार्जशीट ली वापस
  • चंडीगढ़-दो धाराएं जोड़ने के बाद विकास बराला की गिरफ्तारी, DGP ने कहा- काेई दबाब नहीं
  • चंडीगढ-स्वच्छ भारत मिशन में हरियाणा बना टॉपर, सर्वे में पंजाब रहा फिसड्डी
  • कुरूक्षेत्र-कुरुक्षेत्र NIT में भूटान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र ने की खुदकुशी
  • सोनीपत-महिला व बच्चों के अपराधों में कानून का सख्ती से पालन हो : जैन
  • हरियाणा में करनाल ऐसा पहला शहर होगा जहां विदेशों की तर्ज पर‘शीरो-कम-नर्सिंग रूम’ बनाए जाएंगे:नगर निगम करनाल
  • हिसार-हरियाणा में 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच होगी हल्की से मध्यम बारिश:हकृवि
  • चंडीगढ़-बिजली की समस्या को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जायेगा
============
⦁ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जिला कलेक्‍टरों से कहा- सबसे गरीब लोगों का जीवन स्‍तर सुधारने की दिशा में काम करें।
⦁ भारत छोड़ो आन्‍दोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन। राष्‍ट्र व्‍यापी महाअभियान-संकल्‍प से सिद्धि की शुरूआत।
⦁ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की देशवासियों से अपील-गरीबी, कुपोषण और भ्रष्‍टाचार से लड़ने का संकल्‍प लें।
⦁ रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा-देश की सशस्‍त्र सेनाएं, सुरक्षा संबंधी किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम।
⦁ निर्वाचन आयोग ने उच्‍चतम न्‍यायालय में बताया गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान पुष्टिपर्ची वाली इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के इस्‍तेमाल के लिए तैयार।
⦁ चंडीगढ़ में एक युवती का पीछा करने और उसके अपहरण की कोशिश के आरोप में हरियाणा के भाजपा प्रमुख का पुत्र और उसका मित्र गिरफ्तार।
⦁ जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने पुलवामा में हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
⦁ कीनन चेनाई और श्रेयसी सिंह की जोड़ी ने सातवीं एशियाई शॉट गन निधानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीता।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.