Staff Nurse स्क्रीनिंग परीक्षा 27 मई को

रोहतक : पीजीआइएमएस में गत वर्ष स्टाफ नर्स के 70 रिक्त पदों को भरने के लिए 27 मई को स्क्रीनिंग परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट से रोल नम्बर भेज दिए गए है। यह जानकारी डीएमएस डॉ. रविंद्र साहू ने दी। डॉ. साहू ने बताया कि गत वर्ष पीजीआइएमएस ने स्टाफ नर्सो की 70 रिक्त पोस्ट भरने के लिए आवेदन मागे थे। जिन पर भर्ती करने के लिए 27 मई रविवार सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक लिखित परीक्षा काआयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शातिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें 100001 से 100200 रोल नम्बर का परीक्षा केंद्र डेटल कॉलेज बनाया गया है वहींरोल नम्बर 100201 से 100330 तक का परीक्षा केंद्र एलटी-1 व नर्सिग लेक्चर थियेटर होगा। रोल नम्बर 100331 से 100630 तकका परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिग को बनाया गया है। वहींरोल नम्बर 100631 से 100770 का परीक्षा केंद्र मेन लाइब्रेरी हॉल बनाया गया है। रोल नम्बर 100771 से 101112 तक का परीक्षा केंद्र एनाटमी विभाग का लेक्चर थियेटर तीन व चार बनाया गया है। वहीं रोल नम्बर101113 से 101276 तक का परीक्षा केंद्र एनाटमी विभागका डाइसेक्शन हॉल बनाया गया है। डॉ. रविंद्र साहू ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को 24 मई तक रोल नम्बर प्राप्त नहीं होता वे 25 मई सायं पाच बजे तक चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ब्राच सेल-1 कमरा नम्बर आठ से अपना डुप्लीकेट रोल नम्बर प्राप्तकर सकते है। उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट रोल नंबर 50 रुपये की फीस के साथ उम्मीदवार को ही दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.