Showing posts with label B.Ed. Show all posts
Showing posts with label B.Ed. Show all posts

Haryana One year Regular B.Ed


One year Regular B.Ed
Qlf:50%Marks in BA/MA,
L.Date for Govt College:21Aug,
L.Date for Pvt College:31Aug, 
www.cdlu.in

www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

b.ed


B.Ed correspondence
IGNOU
LAST DATE: 15JULY
FEE: 500/-
IGNOU- Test hoga

*KUK B.Ed
Last Date 28 sept
no Nahi.
---

31 जुलाई तक होगी बीएड में एडमिशन


शिमला. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2012/13 के लिए बीएड कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बीएड में एडमिशन की प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी। विवि से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों को प्रशासन की ओर से आदेश दिए गए हैं कि जो मापदंड उन्हें अपनाने के लिए कहा गया है, उसे पूरा करना हर हाल में जरूरी है।



दिनांक गतिविधियां दिन 1 से 31 जुलाई प्रवेश 30 20 अगस्त फार्म जमा हो 30 अगस्त लेवी जमा कराना जरूरी 1 अगस्त-31 दिसंबर टीचिंग 158 1 जनवरी-19 फरवरी अवकाश 50 20 फरवरी-4 अप्रैल टीचिंग 44 5 अप्रैल-14 अप्रैल अवकाश 10 15 अप्रैल-4 मई वार्षिक परीक्षा 25 10 मई-10 जून टीचिंग प्रेक्टिस 31 11 जून-30 जून स्किल टीचिंग 20 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यायल के उप कुलसचिव का कहना है कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए फोन नंबर 0177-2633522 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंजाब-बीएड की ऑनलाइन एडमिशन 9 जुलाई से

पंजाब यूनिवर्सिटी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से बैचलर्स ऑफ एजुकेशन (बीएड) के लिए इस बार भी ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत नौ जुलाई से होगी। बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा के बिना ही दाखिले का यह दूसरा वर्ष है। दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। बीते साल भी बीएड की ऑनलाइन एडमिशन हुई थी।

दोनों कॉलेजों के लिए अलग प्रक्रिया: यूनिवर्सिटियों की ओर से एफिलिएटेड एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के लिए अलग-अलग प्रक्रिया रहेगी। यदि विद्यार्थी एडेड कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं, तो उन्हें आवेदन अलग करना होगा। जबकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के लिए अलग। दोनों कॉलेजों के लिए मेरिट भी अलग तैयार की जाएगी।

पांच से मिलेगी जानकारी:

प्रो.नंदिता पुरी को बीएड एडमिशन के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। कमेटी में डॉ.एसएस संघा एवं अजायब सिंह भी शामिल हैं। पांच जुलाई से पीयू की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

नौ जुलाई से ऑनलाइन फॉर्म की शुरुआत हो सकती है। बीएड की अध्यापिका मिनी शर्मा बताती हैं कि प्रवेश परीक्षा बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को काफी लाभ पहुंचा है। अब उन्हें भी शहरी छात्रों की भांति बीएड करने का बराबर मौका मिल सकेगा।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.