चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ने विभिन्न व्यवसायों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार 25 जून शाम चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिन संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, उनमें प्रदेश के सभी आईटीआई, आईटीआई (महिला), निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों के साथ-साथ मूक एवं बधिर कल्याण केंद्र गुड़गांव में इंजीनियरिंग एवं गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों और 19 उत्कृष्ठता केंद्रों के बेसिक मॉडयूल व एडवांस माडयूल में दाखिले शामिल हैं। दाखिले के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण है। इसकी विवरणिका विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड की जा सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment