Showing posts with label ALL RESULTS. Show all posts
Showing posts with label ALL RESULTS. Show all posts
HOS Haryana open school 10th 12th result
Haryana open school Result 10th 12th on 2020
भिवानी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं की ओपन परीक्षा का रिजल्ट, महज 16.92 फीसदी हुए पास
16,915 छात्रों में से 2,862 ही हो सके पास
कोरोना के चलते केवल चार परीक्षा ही हो सकी थी
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने शुक्रवार शाम को ओपन विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें महज 16.92 फीसदी छात्र ही पास हो सके। इसके अलावा ओपन से रि-अपीयर करने वाले 39.65 फीसदी छात्र पास हुए। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ओपन बोर्ड की महज 4 परीक्षाएं ही आयोजित हो सकी थी। उनके आधार पर एवरेज नंबर देकर छात्रों को पास किया गया है। ओपन बोर्ड से 10वीं की (फ्रैश) परीक्षा में 16,915 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,862 पास हुए हैं। 14053 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 11545 लड़के बैठे थे, जिनमें से 2032 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 17.60 रही है, जबकि 5,369 लड़कियों में से 829 पास हुई। इनकी पास प्रतिशतता 15.44 फीसदी रही है।
इस परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 2.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 18.27 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 13.32 रही है।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
बोर्ड सचिव ने बताया कि रि-अपीयर की परीक्षा में 64,367 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 25,522 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 38,845 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 38,426 लड़के बैठे थे, जिनमें से 15,191 पास हुए, इनकी पास प्रतिशत 39.53 फीसदी रही है, जबकि 25,941 प्रविष्ठ लड़कियों में से 10,331 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 39.82 रही है।
Click here to check result
..................................................................................
On dated 30.05.2016 HBSE/ BSEH Bhiwani declared the Haryana open school HOS Haryana open school 10th 12th Result April 2016 on its official website. Direct link to download result given below. Candidate can search HOS result roll no. wise and name wise.
Subscribe to:
Posts (Atom)