GJU result out for the following courses / classes / subjects.
..............................
गुजवि ने घोषित किया विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने सोमवार को विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एसएल सैनी ने बताया कि सितंबर 2015 में आयोजित बीटेक (आइटी) द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011, मई 2015 में आयोजित एमटेक (सिविल इंजीनियरिग) ट्रासपोर्ट इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमटेक (ईईई) पॉवर इलेक्ट्रोनिक्स एंड ड्राइव्स चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमटेक (सिविल इजीनियरिग) कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पार्ट टाइम छठा सेमेस्टर (मेन) बैच 2012 तथा बीटैक (कंप्यूटर साइंस एंड इजीनियरिग) प्रथम ग्रुप द्वितीय सेमेस्टर (मेन) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जून 2015 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमसीए (पंचवर्षीय इटेग्रेटिड कोर्स) चतुर्थ वर्ष (मेन) सीरीज 1003-1103, एमसीए (पंचवर्षीय इटेग्रेटिड कोर्स) पंचम वर्ष (रीअपीयर) सीरीज 09031107001-09031901011, एमसीए (पंचवर्षीय इटेग्रेटिड कोर्स) द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री (मेन) सीरीज 14111101001-14113123004 तथा बीबीए द्वितीय सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2007 से 2008 व 2009 से 2010 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment