गर्मियों की छुट्टियां खत्म होते ही विद्यार्थियों को स्कूलों में परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। शिक्षा विभाग ने सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के साथ ही परीक्षा लेने का फैसला लिया है। विभाग ने यह कदम विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने व छुट्टियों में पढ़ाई के साथ जोड़े रखने के लिए उठाया है।
डायरेक्टोरेट जनरल स्कूल एजुकेशन (डीजीएसई) बी पुरुषार्थ ने छुट्टियां शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही जुलाई माह में होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी थी। विभाग की तरफ से गर्मियों में 39 दिनों और सर्दियों में सात दिन की छुट्टियां की जाएगी। सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 23 मई से शुरू हो चुकी हैं, जो 30 जून तक रहेंगी। इसके साथ ही 4 जुलाई से स्कूलों में नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जो 11 जुलाई तक चलेंगी।
होमवर्क कम दिया है
गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल कमलजोत ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से परीक्षा की डेटशीट जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों पर होमवर्क का भार न डालने के निर्देश दिए गए थे। इसलिए विद्यार्थियों को पहले ही डेटशीट नोट करवा दी गई थी और उन्हें नाममात्र ही होमवर्क दिया गया है।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) की प्रिंसिपल सुनीता ने बताया कि विभाग ने विद्यार्थियों को छुट्टियों में पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए पहले ही डेटशीट जारी कर दी गई थी। इससे सभी छुट्टियों में समय रहते घूम फिर कर व अपनी कमियों को दूर कर परीक्षा की तैयारी कर सकें।
ताकि पढ़ाई से दूर न रहें
डीजीएसई का कहना है कि इस तरह से विद्यार्थी छुट्टियों में भी पढ़ाई से दूर नहीं रह पाएंगे। डीजीएसई ने प्रिंसिपलों को भी विद्यार्थियों पर होमवर्क का भार न डालने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को 26 जुलाई तक परीक्षा के नतीजे तैयार करने और 30 जुलाई को पेरेंट्स मीट करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment