चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने स्कूल प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची जल्दी जारी करने का भरोसा दिलाया है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री की बृहस्पतिवार रात हुई बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में शिक्षा के स्तर में सुधार की संभावनाएं तलाश की गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के ओएसडी एमएस चोपड़ा, शिक्षा निदेशक विजयेंद्र कुमार तथा अतिरिक्त निदेशक सतबीर सैनी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने हसला नेताओं को भरोसा दिलाया कि शिक्षा में सुधार के हर सुझाव पर विचार किया जाएगा। हसला अध्यक्ष किताब सिंह मोर के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्रियों की बैठक में गीता भुक्कल के उस सुझाव का जोरदार स्वागत किया, जिसमें उन्होंने आंध्रप्रदेश की तर्ज पर कालेज काडर की योग्यता रखने वाले स्कूल प्राध्यापकों को कालेज काडर में पदोन्नति देने की बात कही गई है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची लंबे समय से लंबित है। इसे अति शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए पांच प्राध्यापकों को पंचकूला निदेशालय पर डेपुटेशन पर भेज दिया गया है। किताब सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बारहवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान की कोचिंग के कार्य में लगे प्राध्यापकों को विभाग द्वारा अर्जित अवकाश की सुविधा देने पर सहमति बन चुकी है। हसला नेताओं ने मंत्री व अधिकारियों को सुझाव दिया कि सेमेस्टर प्रणाली में शिक्षण कार्य दिवसों को बढ़ाने के लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाए। केवल द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ही बोर्ड द्वारा आयोजित की जानी चाहिए। दोनों सेमेस्टर की 40 प्रतिशत व 60 प्रतिशत वरीयता को आधार मानकर परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में हसला महासचिव दलबीर पंघाल, रामफल सहरावत आदि शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment