मोगा,8 जून (निस)। स्थानीय नेहरू पार्क में बेरोजगार अध्यापक जत्थेबंदियों की ओर से अध्यापक योग्यता टेस्ट तथा पांच जून को लंबी में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बैठक की गई।
इसमें बेरोजगार ईटीटी फ्रंट, बीएड फ्रंट, पीटीआई फ्रंट, आर्ट एंड क्राफ्ट फ्रंट, डीपीएड तथा सिलाई कढाई अध्यापक, बेरोजगार जत्थेबंदियां शामिल हुई। इनकी समर्थन में डीटीएफ, भारतीय किसान यूनियन, नौजवान सभा, खेत मजदूर यूनियन के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान अध्यापक फ्रंट ने सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन किया।
जिला कन्वीनर नामदेव सिंघावाला व राजेश खुल्लर, महासचिव संदीप सैदोके ने कहा कि पंजाब सरकार टेस्ट की तारीख बढ़ाकर तथा टेस्ट दो पक्ष में अखबारों द्वारा बेरोजगारों तथा उनके अभिभावकों को मानसिक तौर पर टेस्ट के लिए तैयार कर रही है। परंतु समूह बेरोजगारों व सहयोगी जत्थेबंदियों का उस समय तक विरोध जारी रहेगा। जब तक यह टेस्ट रद्द नहीं किया जाता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment