अंतिम तिथि

Posted On June - 15 - 2011
अशोक सिंह
* पाठ्यक्रम :-एमएससी (एप्लाइड सायकोलोजी, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन,मास कम्युनिकेशन, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बायोटेक्नोलोजी, एन्वायरनमेंट साइंस, फूड टैक्नोलोजी, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलोजी), पीजी डिप्लोमा (टूरिज्म पीआर, डिफेन्स जर्नलिज्म, पिगमेंट एंड पेंट टेक्नॉलोजी), एम फार्मा, एम टेक आदि
संस्थान : गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार (www.gjut.ac.in)
आवेदन :- संस्थान की वेबसाइट से प्रॉस्पेक्टस डाउन लोड किया जा सकता है.
अंतिम तिथि :-4 जुलाई
* पाठ्यक्रम :-एमकॉम, एल एलएम, एमबीए, एमए (इकोनोमिक्स और एजुकेशन) एम फिल, पीएचडी
संस्थान :-सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, महेंद्रगढ़,
प्रॉस्पेक्ट्स : वेबसाइट  www.cuharyana.org से डाउन लोड कर सकते है
एडमिशन :- दिनांक 17 जुलाई को आयोजित की जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर
अंतिम तिथि :-24 जून
*पाठ्यक्रम : बीए ऑनर्स (इकोनोमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, मैथ्स, सायकोलोजी, सोशल साइंस), एमए (डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनोमिक्स, इंग्लिश, एनवायरनमेंट स्टडीज, जेंडर स्टडीज, सायकोलोजी) एमफिल,
संस्थान : बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
आवेदन : संस्थान की वेबसाइट www.aud.ac.in से डाउन लोड कर सकते हैं
अंतिम तिथि :-20 जून
* पाठ्यक्रम :-सर्टिफिकेट कोर्स (ट्रांसलेशन,वाटरशेड टैक्नोलोजी, योग), डिप्लोमा (योग, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, क्रिमिनोलोजी एंड फोरेंसिक साइंस, रिमोट सेंसिंग आदि), एलएलएम, एमपीएड, एम लिब, एमएड, एमएससी, एमटेक, एमफिल आदि
संस्थान :- पं. रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, रायपुर
प्रोस्पेक्टस:- संस्थान की वेबसाइट www.prsu.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
अंतिम तिथि :-30 जून
*पाठ्यक्रम :- बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स,मास्टर ऑफ ऑक्युपेशनल थिरेपी,,मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी
संस्थान :-ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, मुम्बई
प्रॉस्पेक्टस:-संस्थान की वेबसाइट www.aiipmr.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं।
*पाठ्यक्रम:-डाईरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी, ऑडियोग्राफी, एडिटिंग, एक्टिंग
संस्थान :-स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टी वी, (हरियाणा सरकार), सेक्टर-6,रोहतक
अवधि:-तीन तीन वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता:-10+2 पास
प्रॉस्पेक्टस;-संस्थान की वेबसाइट www.techeduhry.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
अंतिम तिथि:-20 जून
-----------------------------------------------------------------------------
चंडीगढ़, 14 जून। हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादलों के लिए शुरू की गई ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली विभाग के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।
पहली बार हुई यह शुरूआत न केवल शिक्षकों बल्कि विभाग के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है। कुछ शरारती शिक्षकों द्वारा अपनी बदली के चक्कर में दूसरे शिक्षकों के नाम विभाग की वेबसाइट पर बदली के लिए दर्ज कर दिए गए हैं। जिन शिक्षकों के नाम दर्ज हुए हैं, वे तबादला चाहते ही नहीं।
स्कूल शिक्षा निदेशालय में भी यह मामला पहुंच गया है। बताते हैं कि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, शिक्षकों को यह भी कहा है कि वे विभाग को तबादले के लिए सीधे ईमेल कर सकते हैं।
ज्ञात रहे कि शिक्षा विभाग ने तबादला नीति में पारदॢशता लाने के लिए इस बार बदलियां ऑनलाइन किए जाने का निर्णय लिया था। हाल ही में हुड्डïा सरकार ने क्लास-2 तक के तबादलों के अधिकार डेढ़ माह के लिए संबंधित मंत्रियों को सौंपे हैं।
इसी के चलते शिक्षा विभाग की मंत्री गीता भुक्कल ने विभाग में नई पहल करते हुए तबादले ऑनलाइन किए जाने की व्यवस्था की। ऑनलाइन तबादला नीति का प्रचार-प्रसार भी खूब किया गया लेकिन अब यह मामला विभाग के गले की फांस बनता नज़र आ रहा है।
हालांकि अभी तक किसी दूसरे शिक्षक के नाम और आईडी नम्बर का दुरुपयोग किए जाने के कुछ ही मामले सामने आए हैं, ङ्क्षकतु अगर इन मामलों की संख्या बढ़ गई तो विभाग के लिए एक नया सिरदर्द पैदा हो जाएगा।
हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने भी इस मामले में स्कूल शिक्षा निदेशालय तथा मौलिक शिक्षा निदेशालय का दरवाजे पर दस्तक दे दी है।
अध्यापक संघ के प्रदीप सरन, चमनलाल कौशिक, जसबीर मान, रङ्क्षवद्र राणा, सुभाष चौहान, साहिब ङ्क्षसह, विक्रम भट्टïी, राजेश शर्मा, अजय सोफत, विजय अरोड़ा, सुदेश कुमार तथा चरणजीत आदि पदाधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतबीर ङ्क्षसह तथा मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विनय ङ्क्षसह यादव से मुलाकात की।
संघ पदाधिकारियों ने अधिकारियों के सामने ऑनलाइन तबादला रजिस्ट्रेशन में इस तरह की गड़बड़ होने की शिकायत की। इस पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, अधिकारियों ने यह भी भरोसा दिया कि इच्छा के विरुद्ध किसी अन्य ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो ऐसी सूरत में उस शिक्षक को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे ईमेल से भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेबीटी शिक्षकों के आवेदन भी पंद्रह जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
---------------------------------------------------------------------------------
चंडीगढ़, 14 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की कि पुलिस भर्ती में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक परीक्षण की वीडियोग्राफी की जाएगी और इलैक्ट्रोनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक में प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था तथा अपराध की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह और गृह सचिव समीर माथुर भी उपस्थित थे।
पुलिस विभाग द्वारा किए गए बेहतर कार्य की प्रशंसा करते हुए हुड्डा ने निर्देश दिए क दूरभाष नंबर 100 पुलिस का मुखौटा होने के नाते इस पर आने वाली कॉल का उत्तर तत्परता और शिष्टचार से दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर प्राप्त होने वाली कॉल को अटेंड करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्ति किए जाएं।
बैठक में यह सुझाव दिया गया कि अद्र्ध-सैनिक बलों के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुलिस बल में नए जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए अनुबंध आधार पर नियुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने जेलों में मोबाइल फोन के उपयोग पर भी ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समस्या पर दृढ़ता से अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया कि प्रदेश में, विशेषकर महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद क्षेत्र में अवैध खनन न किया जाए।
हुड्डा ने कहा कि सुधार की हमेशा गुंजाइश बनी रहती है, इसलिए उन्होंने पुलिस विभाग से किसी घटना पर शीघ्र और समय पर कार्यवाही करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी घटना की स्थिति में न केवल उन्हें, बल्कि मीडिया को भी समय पर और सही जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना के संबंध में निदेशक, सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग को भी सूचित किया जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल को किसी घटना की स्थिति में आगे के क्रम का पूर्वाभास करने का प्रयत्न करने चाहिए, ताकि समय रहते स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं और उन्हें सभी उपकरणों और तकनीक का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अपराध की रोकथाम करने के लिए अपराधों से संबंधित आंकड़े का विश्लेषण कर पुलिस बल की दक्षता में सुधार लाया जाना चाहिए। उन्होंने उन्हें यह भी सुझाव दिया कि अपनी वेबसाइट पर पुलिस बल की सफलता की कहानियों को अपलोड करें, ताकि इन्हें सार्वजनिक किया जा सके और इसका व्यापक प्रचार सुनिश्चित हो सके। हुड्डा ने कहा कि क्राइम और क्रिमिनल ट्रेङ्क्षकग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) निर्धारित अवधि के भीतर चालू होना चाहिए। यह बताया गया कि यह प्रणाली इस वर्ष के अंत तक चालू हो जाएगी।  मुुख्यमंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि कम से कम गंभीर मामलों में एक वरिष्ठ अधिकारी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से पूर्व इसका पूरा अध्ययन करें। विशेषकर गुडग़ांव में पार्किंग के मुद्दे की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने कहा कि पार्किंग नीति बनाने का एक प्रस्ताव है, जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जा रहा है।
बैठक में ‘जीआरपी रेल वार्डन स्कीम’ के क्रियांवयन की प्रशंसा की गई। रेलवे पुलिस की सहायता करने के लिए लगभग 2400 स्वयंसेवक हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि हरियाणा में प्राथमिकी सूचना और चालान का कम्प्यूट्रीकरण किया गया है। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाये गये कदमों की भी समीक्षा की गई और यह बताया गया कि सड़क सुरक्षा उपायो को प्रभावी ढंग से लागू करने से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है।
-----------------------------------------------------------
मोहाली, 14 जून। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक कक्षा की परीक्षा समेक्टर-1 तथा समेस्टर-2 मार्च, 2011 के आज घोषित किये गये। परिणाम में इस बार परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 64.32 रहा जोकि गत वर्ष की तुलना में करीब 13 प्रतिशत कम रहा है। बोर्ड के चेयरमैन डा. दलबीर सिंह ढिल्लों ने आज इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कुल 352948 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी जिनमें से 227009 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार तीन लाख 491 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा रेगुलर विद्यार्थी के तौर पर दी जिनमें से दो लाख 547 पास होने में सफल  हुए तथा इनका पास प्रतिशत 66.73 रहा। उन्होंने बताया कि 52457 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा प्राइवेट विद्यार्थियों के तौर पर दी जिनमें से 26462 छात्र सफल हुए और इस तरह इनका पास प्रतिशत 50.44 रहा। उन्होंने बताया कि इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 73.10 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 66 रहा। बोर्ड द्वारा आज घोषित किये गये परिणाम के अनुसार लड़कियों ने लड़कों को बुरी तरह पछाड़ते हुए पहले 9 स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराने में सफलता प्राप्त की है। भाई नंदलाल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल आनंदपुर साहिब की छात्रा अमोलप्रीत कौर ने कुल 1300 अंकों में से 1254 अंक प्राप्त कर पहला, गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टा ज़िला होशियारपुर की गगनजोत कौर ने 1241 अंक प्राप्त कर दूसरा जबकि दयानंद मॉडल हाई स्कूल समाना (पटियाला) की चिरंजली जोशी तथा श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी सकूल जिदड़ा (मोगा) की रमनदीप कौर ने 1239 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। जीवन ज्योति पब्लिक हाई स्कूल छेहरटा (अमृतसर) की  महकप्रीत कौर ने 1238 अंक प्राप्त कर चौथा, भाई नंदलाल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल आनंदपुर साहिब की ममता रानी ने 1236 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया
---------------------------------------------------------------------------------
नई दिल्ली : पुलिस ने बगैर रजिस्ट्रेशन एजुकेशन बोर्ड चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बोर्ड ने 330 स्कूलों को फ्रेंचाइजी भी दे रखी थी। गिरोह अखबारों में बगैर परीक्षा दिए 10वीं व 12वीं पास करने का विज्ञापन देकर ठगता था। एक सर्टिफिकेट के लिए चार हजार रुपये वसूले जाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक हजारों लोगों को चूना लगा चुके हैं। बोर्ड का संचालक मांगेराम आचार्य पार्षद से लेकर सांसद तक का चुनाव लड़ चुका है। उस पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त आइबी रानी ने बताया कि फर्जी एजुकेशन बोर्ड संचालित होने की सूचना मिली थी। इसकी जांच ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर अशोक त्यागी को सौंपी गई थी। उन्होंने पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भेजा और तमाम जानकारी जुटाई। इसके बाद टीम ने 31 मई को गोपालपुर गांव से दिलीप कुमार शुक्ला (42), मनोज कुमार मिश्रा (31) व धर्मजीत सिंह (21) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी संख्या में तैयार फर्जी तथा प्रिंटेड सर्टिफिकेट, 29 नकली स्टांप सहित कंप्यूटर व स्कैनर बरामद किया गया। बाद में पुलिस ने नौ जून को बोर्ड के संचालक मांगेराम आचार्य उर्फ मनीष प्रताप (46) को भी दबोच लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी स्थानीय अखबारों में बगैर परीक्षा दिए आठवीं फेल छात्रों को 10वीं व 12वीं पास का सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने का आकर्षक विज्ञापन देते थे। बाद में ग्राहक से हर सर्टिफिकेट के लिए चार हजार रुपये वसूलते थे। लोगों का विश्वास कायम करने के लिए उन्होंने बीएचएसईडीईएलएचआई.ओआरजी नाम से वेबसाइट भी बना रखी थी। इस वेबसाइट में बोर्ड के उप कार्यालय सहित 330 स्कूलों के भी नाम थे, जहां से लोग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते थे। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक बोर्ड संचालक मांगेराम मूलरूप से गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। वर्ष 1995 में दिल्ली आने के बाद उसने आयुर्वेदिक डॉक्टर की हैसियत से एनजीओ खोला। बाद में वह जल्द पैसा कमाने के लिए फर्जी एजूकेशन बोर्ड चलाने लगा। उस पर दिल्ली व मथुरा में 17 आपराधिक मामले चल रहे हैं। मांगेराम तिमारपुर थाने का बीसी तथा विकासपुरी थाने का भगोड़ा अपराधी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.