मुख्य शिक्षकों को मिलेगी अतिरिक्त वेतन वृद्धिचंडीगढ़, जागरण ब्यूरो :
राज्य के करीब साढ़े छह हजार मुख्य शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने पर राज्य सरकार राजी हो गई है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और मौलिक शिक्षा निदेशक विनय सिंह से मिलकर लौटे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने यह दावा किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री व मौलिक शिक्षा निदेशक से मिलकर लौटे प्राथमिक शिक्षक नेताओं ने कहा कि स्कूलों का समय बदले जाने समेत कई मांगों को पहले ही माना जा चुका है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, तरुण सुहाग, सुनील गिरी और बृज किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वर्ष 2000 में लगे प्राथमिक शिक्षकों को जल्दी पदोन्नति देने का भरोसा दिलाया है। इस संबंध में राज्य सरकार कानूनी सलाह ले रही है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से करीब दो हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। मौलिक शिक्षा निदेशक विनय सिंह ने स्मार्ट कार्ड बनाने समेत अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो में लगे शिक्षकों को वापस स्कूलों में भेजे जाने का आश्वासन दिया है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जा सकता। राज्य सरकार ने हजारों शिक्षकों की ड्यूटी स्मार्ट कार्ड बनाने के काम में लगा दी है। निदेशक ने कहा कि भविष्य में भी शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जाने संबंधी परिपत्र जल्दी जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार ग्रीवेंसिज कमेटी के गठन से स्कूल स्तर पर सात दिन में, जिला स्तर पर 21 दिन और निदेशक स्तर पर 60 दिन के भीतर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
for newspaper click here
राज्य के करीब साढ़े छह हजार मुख्य शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने पर राज्य सरकार राजी हो गई है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और मौलिक शिक्षा निदेशक विनय सिंह से मिलकर लौटे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने यह दावा किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री व मौलिक शिक्षा निदेशक से मिलकर लौटे प्राथमिक शिक्षक नेताओं ने कहा कि स्कूलों का समय बदले जाने समेत कई मांगों को पहले ही माना जा चुका है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, तरुण सुहाग, सुनील गिरी और बृज किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वर्ष 2000 में लगे प्राथमिक शिक्षकों को जल्दी पदोन्नति देने का भरोसा दिलाया है। इस संबंध में राज्य सरकार कानूनी सलाह ले रही है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से करीब दो हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। मौलिक शिक्षा निदेशक विनय सिंह ने स्मार्ट कार्ड बनाने समेत अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो में लगे शिक्षकों को वापस स्कूलों में भेजे जाने का आश्वासन दिया है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जा सकता। राज्य सरकार ने हजारों शिक्षकों की ड्यूटी स्मार्ट कार्ड बनाने के काम में लगा दी है। निदेशक ने कहा कि भविष्य में भी शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जाने संबंधी परिपत्र जल्दी जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार ग्रीवेंसिज कमेटी के गठन से स्कूल स्तर पर सात दिन में, जिला स्तर पर 21 दिन और निदेशक स्तर पर 60 दिन के भीतर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
for newspaper click here
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment