रायपुर, चार जुलाई :भाषा: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए आयोजित पीएमटी की परीक्षा के पचर्े लगातार दो बार लीक होने के बाद इस महीने की 17 तारीख को तीसरी बार यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य में पीएमटी परीक्षा आयोजित करने वाले व्यावसायिक परीक्षा मंडल के परीक्षा-नियंत्राक प्रदीप चौबे ने आज यहां भाषा को बताया कि पीएमटी की परीक्षा इस महीने की 17 तारीख को फिर से आयोजित की जाएगी तथा इस बार परीक्षार्थियोंं के परीक्षा केंद्र नहीं बदले जाएंगे।
चौबे ने बताया कि 17 तारीख को दो पालियों में पीएमटी की परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली में सुबह नौ बजे से सवा 11 बजे तक भौतिकी तथा रसायन शास्त्रा की परीक्षा होगी तथा दूसरी पाली में दोपहर बाद तीन बजे से सवा पांच बजे तक वनस्पति विग्यान और प्राणी विग्यान की परीक्षा ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा मेंं 21 हजार 889 परीक्षाथर्ी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को इस परीक्षा के लिए नया प्रवेश पत्रा जारी नहीं किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा मंे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए इस बार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि राज्य में पीएमटी की परीक्षा इससे पहले दो बार रद्द की जा चुकी है। राज्य में पीएमटी की परीक्षा इस वर्ष 11 मई को आयोजित की गई थी लेकिन दो दिनों बाद जब यह जानकारी मिली कि पेपर सेट करने वाली एजेंसी ने उत्तरप्रदेश पीएससी में पूछे गए प्रश्नों को छत्तीसगढ़ पीएमटी की परीक्षा में शामिल कर लिया है जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। इसके बाद 19 जून को परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया था जिसे पर्चा लीक होने के कारण इसे भी रद्द कर दिया गया
पर्चा लीक मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में उन 72 परीक्षार्थियांंे को जिन्होंने आरोपियों से पर्चा प्राप्त किया था को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में राज्य शासन ने कार्रवाई करते हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्राक को हटा दिया है तथा मामले की जांच कर रही पुलिस लगातार छापे मारकर कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment