नेट से भी मिलेंगे पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड


भिवानी. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के आवेदन पत्रों की स्कैनिंग का कार्य जोरों पर है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो करीब 3 लाख आवेदन फार्म स्कैन हो चुके हैं और बाकी भी स्कैन होने के प्रोसेस में हैं।
आवेदन पत्रों की स्कैनिंग के बाद सभी आवेदकों का डाटा वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश आवेदकों तक एडमिट कार्ड नहीं पहुंचते हैं, तो उस स्थिति में आवेदक वेबसाइट पर जाकर भी अपने एडमिट कार्ड ले सकेंगे। फार्म स्कैन होने के बाद बोर्ड एडमिट कार्ड को डाक के जरिए भी भेजेंगे और रोल नंबर को ऑनलाइन भी लिया जा सकेगा।
ऑनलाइन एडमिट कार्ड के लिए फार्म का नंबर डालना होगा। एचटेट के लिए इस बार 4 लाख 64 हजार के करीब आवेदन पत्रों की बिक्री हुई और बोर्ड को 4 लाख 59 हजार के करीब आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इस संख्या को देखते हुए भी बोर्ड ने यह कदम उठाया है।
ताकि लेट न हों एडमिट कार्ड
बोर्ड का मानना है कि इतनी संख्या में एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे, तो ऐसा होना स्वाभाविक है कि कुछ परीक्षार्थियों को किसी वजह से एडमिट कार्ड न मिल सके। परीक्षार्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन जारी करने का भी फैसला किया है, ताकि परीक्षार्थी को अगर डाक के द्वारा एडमिट कार्ड नहीं मिलते हैं, तो वो वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें।
फूंक फूंककर कदम रख रहा है बोर्ड
एचटेट की परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड को मिली तरह तरह सूचनाओं का भी विश्लेषण हो रहा है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार एक विशेष सैल बोर्ड परीक्षा में हो सकने वाली धांधली पर विश्लेषण कर उस खामी को दूर करने की तरकीबों पर का काम कर रही है। बोर्ड चाहता है कि एचटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से हो और इसके लिए लिए वह बाजार में उड़ने वाली अफवाहों तक को गंभीरता से ले रहा है।
एचटेट परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण व पारदर्शी होगी। परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए हमने अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और हम इसके लिए अंतिम समय तक प्रयासरत भी रहेंगे। परीक्षा होने के बाद सभी इस बात को मान भी जाएंगे।
शेखर विद्यार्थी,सचिव, शिक्षा बोर्ड

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.