जेईई-2012 में ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर से

कोटा.15 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, आईटी बीएचयू वाराणसी और आईएसएम धनबाद में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-2012) अगले साल 8 अप्रैल को होगी।

शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक चलेगी, जबकि ऑफलाइन फॉर्म 11 नवंबर से 5 दिसंबर तक केनरा बैंक की शाखाओं में मिलेंगे। इस बार जेईई में देशभर के 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के भाग लेने का अनुमान है। इस बार जेईई के परीक्षा शुल्क में परिवर्तन किया गया है।

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क बढ़ाकर 1600 रु. और ऑफलाइन शुल्क 1800 रु. कर दिया गया है। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए यह शुल्क क्रमश: 800 एवं 1000 रु. होगा।


सभी छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन निशुल्क और ऑफलाइन फॉर्म 200 रु. में मिलेंगे।

लगातार चौथे साल कोटा में सेंटर नहीं

जेईई सेंटर के लिए किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद कोटा में इस बार भी परीक्षा केंद्र बहाल नहीं किया गया है। 2008 के बाद से यहां से परीक्षा केंद्र हटा लिया गया था। राज्य के 4 शहरों जयपुर, जोधपुर,अजमेर और बीकानेर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ब्लैक पेन से भर सकेंगे आंसर शीट

जेईई, 2012 के पेपर में परीक्षार्थियों को पेंसिल की बजाय अब ब्लैक बॉल पाइंट पेन से आंसर शीट भरनी होगी।

पहली बार सब्जेक्टिव कटऑफ निर्धारित

आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने जेईई, 2012 में छात्रों की सुविधा के लिए सब्जेक्टिव कटऑफ घोषित किया है। जेईई चेयरमैन प्रो.जी बी रेड्डी के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए विषयवार कटऑफ 10 फीसदी और तीनों विषयों का कुल कटऑफ 35 फीसदी निर्धारित किया गया है, जबकि ओबीसी में यह कटऑफ क्रमश: 9 फीसदी व 31.5 फीसदी और एससी, एसटी वर्ग के लिए क्रमश: 5 फीसदी व 17.5 फीसदी कटऑफ रहेगा।

========================================================================

टेट प्रमाण-पत्र अटकने से हो रही है थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में देरी

जयपुर.शिक्षक पात्रता के लिए हाल हुई टेट के प्रमाण-पत्र अटकने से अब थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में भी देरी हो रही है। कोर्ट के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फिलहाल इन प्रमाण-पत्रों को रिलीज करने पर रोक लगा रखी है।

थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन पंचायतीराज विभाग जिला स्तर पर करेगा। फिलहाल परेशानी इस बात को लेकर आ रही है कि बिना प्रमाण पत्र हासिल किए छात्रों को किस आधार पर इस परीक्षा में बैठने की छूट दी जाए।

हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए जल्द ही छात्रों को प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे। थर्ड ग्रेड परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 4-5 लाख छात्रों के बैठने की संभावना है। परीक्षा के लिए पंचायतीराज विभाग ने पाठ्यक्रम भी घोषित कर दिया है

========================================================================

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.