तीन बार गलती पर ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द
Story Update : Saturday, October 22, 2011 12:01 AM
गुड़गांव। साइबर सिटी की सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से गुड़गांव पुलिस ने शुक्रवार को ‘रेसपैक्ट दि रोड, डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राईव’ अभियान की शुरूआत की। पुलिस की ओर से शुरू किए गए इस अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसना है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान के प्रति आम जनता को जागरूक करना है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर कोई भी वाहन चालक टै्रफिक नियमों को तोड़ते हुए तीन पर पकड़ा जाता है तो उसका लाईसेंस रद्द हो सकता है।
अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस आयुक्त एसएस देशवाल ने कहा कि टै्रफिक प्रबंधन में सबसे महत्वपूर्ण नागरिकों को शिक्षित करना है। गैर जिम्मेदार वाहन चालक सड़क पर चलते फिरते बम के समान हैं। वे स्वयं के अलावा पता नहीं कितने व्यक्तियों का नुकसान कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अंतर्गत युवाओं, कामकाजी व्यक्तियों तथा सबसे ज्यादा और महत्वपूर्ण स्कूली बच्चों को टै्रफिक नियमों के पालन से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत की सड़कों पर वैश्विक स्तर के मुकाबले १० गुना ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। अभियान के दौरान नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस को पुलिस द्वारा पंच किया जायेगा। ऐसे में अगली बार यदि वह व्यक्ति फिर से नियम तोड़ता पकड़ा गया तो उसकी पहले की गलतियों का पता चल जाएगा। तीन बार गलती करते पकड़े जाने पर उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment