सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए डिजायनर ड्रेस

नई दिल्ली, जासं: निजी स्कूलों के बच्चों की ड्रेस की तरह अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी डिजायनर ड्रेस पहन कर स्कूल जाते दिखेंगे। राजधानी के एक हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 14 लाख बच्चे अब निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगे। निफ्ट जल्द सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ट्रेंडी व स्टाइलिश ड्रेस के कई फार्मेट शिक्षा निदेशालय को देगा जिनमें से किसी एक पर सहमति बनेगी। हालांकि शिक्षा निदेशालय और निफ्ट के बीच यह समझौता तो करीब दो साल पहले हो चुका है लेकिन मामला अभी तक ठंडे बस्ते में था। पब्लिक स्कूलों के समान ही बच्चों की ड्रेस पर सरकारी स्कूल का लोगो भी लगाया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चे किसी भी मायने में अन्य स्कूलों से कमतर नहीं हैं। लिहाजा उन्हें और अप-टू-डेट रखने की योजना पर काम हो रहा है। जिसमें यह योजना भी शामिल है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि नई यूनिफॉर्म में फैब्रिक के रूप में टेरीकॉटन का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे वह सस्ता पड़ेगा और देखने में भी अच्छा लगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.