टीचर्स यूनियन के कई सदस्य हिरासत में
विरोध प्रदर्शन को जा रहे थे बादल के गांव
• अमर उजाला ब्यूरो
बठिंडा। ईटीटी टीचर्स यूनियन की तरफ से रविवार को पुराने बस स्टैंड के पास चक्का जाम किया गया। इस दौरान यूनियन नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ईटीटी टीचर्स यूनियन रविवार को गांव बादल की तरफ कूच कर रही थी। जिसके चलते सभी अध्यापक नहर के पुल के पास सुबह से आने होने शुरू हो गए। उक्त अध्यापक बादल गांव की तरफ कूच न करें इस के लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नहर के पास यूनियन नेताओं व भारतीय किसान यूनियन(एकता) के जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान भी इक्ट्ठे हो रहे थे तो इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की के शिकार जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान भी हुए। ईटीटी यूनियन के सूबा कोर कमेटी के मेंबर जगशीर सिंह सहोता ने बताया कि उनके कुछ साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इसी बात से गुस्साए अध्यापकों ने फौजी चौराहे पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा कर रखा। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। यूनियन नेता दविंदर सिंह ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया है। एसडीएम संदीप ऋषि के आश्वासन पर आंदोलन कर शिक्षकों ने जाम खोला। उन्होंने भरोसा दिलवाया कि उनकी मांगों को वे प्रदेश सरकार तक पहुंचा देंगे।
•गिरफ्तारी के विरोध में टीचरों ने सड़क की जाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment