डीएड: 2000 सीटों के लिए चौथी काउंसलिंग

गुड़गांव. डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा गुरुवार से चौथी काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया गया है।

गुरुवार से स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (एससीईआरटी) में शुरू होने वाली काउंसलिंग के दौरान छात्रों को किसी तरह की मुश्किल न हो इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल दो हजार के लगभग सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इनमें सबसे अधिक सीटें कॉमर्स संकाय की रखी गई हैं।

एससीईआरटी के डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग के सभी प्राध्यापकों को काउंसलिंग के लिए समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।

साइंस संकाय की सारी सीटें भर ली गई हैं। आर्ट्स की 378, कॉमर्स संकाय की 1597 और वोकेशनल संकाय की 20 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। पहली तीन काउंसलिंग में हिस्सा ले चुके छात्र चौथी काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। छात्रों को अपनी फोटोग्राफी के साथ-साथ डाक्यूमेंट्स की फोटोस्टेट कॉपी लेकर आनी होगी। औपचारिकताओं को पूरा करने वाले छात्रों को ही दाखिला दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.