एचटेट परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसें+कर्मचारी चयन आयोग के पैटर्न पर होगी एचटेट

बलवान शर्मा, भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है। विभाग ने परीक्षा केंद्रों के लिए स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर वापस बुला लिया है। दैनिक जागरण द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद परिवहन मुख्यालय ने सभी डिपो को विशेष बसें चलाने का निर्देश दिया है। इसके बाद 5 व 6 नवंबर पर परीक्षा केंद्रों वाले रूटों हर जिले से करीब 50 से 70 बसें अतिरिक्त चलाने की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि इन दोनों दिनों में सामान्य रूटों पर कुछ कम बसें चलेंगी। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी जरूर होगी। क्योंकि रोडवेज का अमला उस दिन परीक्षा केंद्रों के हिसाब से चलेगा। जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी डिपो के महाप्रबंधकों को पत्र प्रेषित कर 5 व 6 नवंबर को स्पेशल बसें चलाने की हिदायत दी है। उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों की इन दोनों दिनों में छुट्टियां रद कर वापस ड्यूटी पर बुला लिया है। सूत्र बताते हैं कि हर डिपो में 50 बसों को शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के हिसाब से चलाने की व्यवस्था की गई है, जबकि 20 बसें अतिरिक्त तैनात की जाएंगी। जरूरत पड़ने पर संबंधित रूट पर आवागमन कर सकेंगी। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की गई है कि 4 नवंबर की रात को भी दो-तीन बसें चलाई जाएंगी। इस सेवा का लाभ उन परीक्षार्थियों को मिलेगा, जो कि एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहते हैं। इस बारे में रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यालय से आदेश आ चुके हैं। इन आदेशों के तहत उन्होंने विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर वापस बुला लिया है। उन्होंने बताया कि भिवानी में 50 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी, जबकि 20 बसें अतिरिक्त तैनात रहेंगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अधिकारी भी चेकिंग करते रहेंगे।
================================================
कर्मचारी चयन आयोग के पैटर्न पर होगी एचटेट
भिवानी, मुसं : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के सभी 602 परीक्षा केंद्रों की सभी गतिविधियों पर तीसरी आंख की नजर होगी। कर्मचारी चयन आयोग के पैटर्न पर आयोजित की जा रही इस पात्रता परीक्षा के संबंधित डीसी नोडल आफिसर होंगे और डीएसपी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। एचटेट के आयोजन के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने कर्मचारी चयन आयोग का पैटर्न अपनाया है। इसके तहत प्रदेश के सभी 14 जिलों में 602 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी 14 जिलों के उपायुक्तों को नोडल आफिसर बनाया गया है, जबकि राजपत्रित अधिकारी तैनात होंगे। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल पर बंदिश रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर वीडियो कैमरे तैनात किए जा रहे हैं। शिक्षा बोर्ड के निवर्तमान सचिव शेखर वद्यार्थी से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age