परीक्षा में पास होने के लिए इनकी 'टेक्निक' थी निराली!

अम्बाला. महेंद्रगढ़. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास कराने के गोरखधंधे से जुड़े तीनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।




इस गिरोह के एक आरोपी राजेश को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है और उसे पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।





कैथल के सोंगल गांव के राजा उर्फ सुरेन्द्र सिंह, सत्यपाल और कैथल के ही सेरधा गांव के राकेश से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। आरोपियों में से सत्यपाल खुद भी 2011 में अध्यापक पात्रता परीक्षा दे चुका है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड देवेन्द्र उर्फ पप्पू परीक्षार्थियों के कान के अंदर ईयर फोन इस तरह फिट करता था कि वह दूसरे किसी व्यक्ति को नजर नहीं आता था।





इसके अलावा वे शर्ट की कॉलर के नीचे ब्लूटूथ लगाते और उसके बाद परीक्षा केन्द्र से बाहर बैठा एक शख्स परीक्षार्थियों को पूरा पेपर हल करवाता। वे पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इसी प्रकार पेपर हल करवा चुके हैं। तीनों ने बताया कि वे परीक्षा पास कराने के बदले तय की जाने वाली रकम का केवल 10 फीसदी हिस्सा लेते थे। बाकी सारा पैसा गिरोह के सरगना देवेंद्र के पास जाता था।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.