अब ‘गुरुजी’ की भी होगी कंप्यूटर की परीक्षा

हिसार. बरवाला. विद्यार्थियों और अध्यापकों पर रोब झाड़ने वाले स्कूल मुखियाओं को भी अब परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी मुख्याध्यापकों और प्रिंसिपलों के लिए अनिवार्य किए गए कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद उनका एग्जाम लिया जाएगा। इससे पहले तीन दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान एनआईसीटी के ट्रेनर प्रिंसिपल और हेडमास्टरों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के अंतिम दिन 25 सवालों की एक परीक्षा ली जाएगी। जिसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। इस परीक्षा में ‘गुरुजी’ को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लेने होंगे।

शिक्षा विभाग की तरफ से कागजी कार्रवाई को कम करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अभी तक अधिकांश अधिकारी और स्कूलों के मुखिया कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से अनजान हैं। कंप्यूटर से कोई जानकारी अपलोड करने या संबंधित अधिकारियों को ई मेल के माध्यम से जानकारी भिजवाने सहित विभिन्न कार्यो के लिए उन्हें अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ती है। वहीं इससे विभाग की गोपनीय सूचनाएं लीक होने का भय बना रहता है। इसलिए विभाग ने सभी स्कूलों के मुखियाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण अनिवार्य किया है।

साठ फीसदी अंक लेने जरूरी

एनआईसीटी के जिला संयोजक युद्धवीर जांगड़ा बताते हैं कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण से स्कूल मुखियाओं को बेसिक ज्ञान हो जाएगा और वे कंप्यूटर पर आसानी से अपना कार्य खुद कर सकेंगे। प्रशिक्षण के बाद कंप्यूटर नॉलेज पर आधारित एक परीक्षा होगी, जिसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। इस परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य किया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें दोबारा प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.