यूपी के प्राइमरी स्कूलों में एनसीईआरटी का कोर्स

 : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अगले सत्र से विज्ञान-गणित विषयों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का पाठ्यक्रम लागू करने की मंशा है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसे शासन को भेजा जाएगा। साथ ही यह अनुरोध किया जाएगा कि वह एनसीईआरटी को प्रस्ताव से अवगत कराते हुए उप्र में एनसीईआरटी की पुस्तकों को छापने की अनुमति मांगे। एससीईआरटी सूबे के परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है। एससीईआरटी द्वारा पुनरीक्षित पाठ्यक्रम को शिक्षा परिषद ने वर्ष 2000 में लागू किया था। बाद में एससीईआरटी ने पाठ्यक्रम को नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2005 के अनुसार पुनरीक्षित किया था। पिछले कुछ अरसे से शासन स्तर पर परिषदीय स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक में विज्ञान और गणित विषयों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने पर विचार चल रहा है। इस आधार पर कि छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी के विज्ञान-गणित विषयों के पाठ्यक्रम बेहतर हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age