विभिन्न कारणों के कारण रद्द हुए एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) के फार्मों से नाराज आवेदकों ने सोमवार को शिक्षा बोर्ड में जमकर हंगामा किया। बोर्ड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। आवेदकों ने रद्द फार्मों को भी मंजूर कर उन्हें टेस्ट का मौका देने की मांग की।
एचटेट बोर्ड प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। अब आवेदकों के विभिन्न कमियों के कारण फार्म रद्द करना बोर्ड के लिए नई परेशानी बन गया है। एक अनुमान के अनुसार करीब पांच हजार फार्म विभिन्न कमियों के कारण रद्द किए गए है। सोमवार को परीक्षा के लिए रोल नंबर नहीं आने पर बहुत से युवा बोर्ड पहुंचे तथा रोल नंबर नहीं भेजने का कारण पूछा।
जब उन्हें बताया गया कि विभिन्न कमियों के कारण उनका फार्म रद्द कर दिया गया है तो युवा बिफर गए। वहां कर्मचारियों से कहासुनी के बाद बोर्ड परिसर में युवाओं ने प्रदर्शन किया तथा बोर्ड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आवेदकों ने कहा कि उनका फार्म बिल्कुल ठीक भरा गया है तथा बेवजह उनका फार्म रद्द किया गया है। इसके अलावा फार्म भरने पर जो खर्च आया है वह भी उनका ऐसे ही बेकार हो गया। आवेदकों ने उनके फार्म भी रद्द करने की बजाए मंजूर कर उन्हें टेस्ट देने का मौका देने की मांग की।
डबल फार्म भी भरे हुए हैं
बाद में बोर्ड कर्मचारी आवेदकों के बीच पहुंचे तथा जांच की तो पाया कुछ विद्यार्थियों ने डबल फार्म भरे हुए है। आवेदकों द्वारा मना करने पर उनके प्रार्थना पत्र लेकर उनके जांच कर उन्हें कंसीडर करने की बात कही। कुछ केस ऐसे भी सामने आए जिन्होंने फार्म में फोटो किसी अन्य का लगाया हुआ। रोष जताने वालों में विनोद, मनोज, अशोक, विकास, राजेश, रमेश आदि युवा शामिल रहे।
पात्रता परीक्षा का रोल नंबर न मिलने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में नारेबाजी करते परीक्षार्थी।
एचटेट बोर्ड प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। अब आवेदकों के विभिन्न कमियों के कारण फार्म रद्द करना बोर्ड के लिए नई परेशानी बन गया है। एक अनुमान के अनुसार करीब पांच हजार फार्म विभिन्न कमियों के कारण रद्द किए गए है। सोमवार को परीक्षा के लिए रोल नंबर नहीं आने पर बहुत से युवा बोर्ड पहुंचे तथा रोल नंबर नहीं भेजने का कारण पूछा।
जब उन्हें बताया गया कि विभिन्न कमियों के कारण उनका फार्म रद्द कर दिया गया है तो युवा बिफर गए। वहां कर्मचारियों से कहासुनी के बाद बोर्ड परिसर में युवाओं ने प्रदर्शन किया तथा बोर्ड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आवेदकों ने कहा कि उनका फार्म बिल्कुल ठीक भरा गया है तथा बेवजह उनका फार्म रद्द किया गया है। इसके अलावा फार्म भरने पर जो खर्च आया है वह भी उनका ऐसे ही बेकार हो गया। आवेदकों ने उनके फार्म भी रद्द करने की बजाए मंजूर कर उन्हें टेस्ट देने का मौका देने की मांग की।
डबल फार्म भी भरे हुए हैं
बाद में बोर्ड कर्मचारी आवेदकों के बीच पहुंचे तथा जांच की तो पाया कुछ विद्यार्थियों ने डबल फार्म भरे हुए है। आवेदकों द्वारा मना करने पर उनके प्रार्थना पत्र लेकर उनके जांच कर उन्हें कंसीडर करने की बात कही। कुछ केस ऐसे भी सामने आए जिन्होंने फार्म में फोटो किसी अन्य का लगाया हुआ। रोष जताने वालों में विनोद, मनोज, अशोक, विकास, राजेश, रमेश आदि युवा शामिल रहे।
पात्रता परीक्षा का रोल नंबर न मिलने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में नारेबाजी करते परीक्षार्थी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment