हिसार. स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षक अब सचेत हो जाएं। शिक्षा विभाग एक दिसंबर से सभी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में बॉयोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इसके लिए स्कूलों में मशीनें लगा दी गई हैं।
अक्सर सरकारी स्कूलों में अध्यापकों पर स्कूल लेट आने या दिन भर गायब रहने की शिकायत रहती है। लेकिन नई बॉयोमीट्रिक मशीन से अध्यापकों को अपने अंगूठे से हाजिरी लगानी पड़ेगी। इससे मशीन में अध्यापकों का स्कूल आने और जाने का समय नोट हो जाएगा, जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन डीईओ ऑफिस के साथ साथ चंडीगढ़ भी भेजी जाएगी।
सभी बॉयोमीट्रिक मशीनों को एक सर्वर से जोड़ा जाएगा। इससे अध्यापक द्वारा अंगूठे से हाजिरी लगाते ही इसकी रिपोर्ट तत्काल उच्चाधिकारियों के पास पहुंच जाएगी। योजना के पहले चरण में जिले के लगभग 230 हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में इस सिस्टम को शुरू किया जा रहा है।
एनआईसीटी की तरफ से लगाई गई इस मशीन में हाजिरी लगाने के लिए अध्यापकों को स्कूल में पांच मिनट पहले पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इसी तरह छुट्टी के बाद भी अंगूठे से ही हाजिरी लगाई जाएगी। योजना के दूसरे चरण में प्राइमरी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा।
कंपनी की तरफ से सभी चयनित स्कूलों में बॉयोमीट्रिक मशीन लगाई जा चुकी है। इस संबंध में 28 नवंबर को चंडीगढ़ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है। जिसके बाद एक दिसंबर से इस योजना को सभी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। -मित्रसेन मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी
अक्सर सरकारी स्कूलों में अध्यापकों पर स्कूल लेट आने या दिन भर गायब रहने की शिकायत रहती है। लेकिन नई बॉयोमीट्रिक मशीन से अध्यापकों को अपने अंगूठे से हाजिरी लगानी पड़ेगी। इससे मशीन में अध्यापकों का स्कूल आने और जाने का समय नोट हो जाएगा, जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन डीईओ ऑफिस के साथ साथ चंडीगढ़ भी भेजी जाएगी।
सभी बॉयोमीट्रिक मशीनों को एक सर्वर से जोड़ा जाएगा। इससे अध्यापक द्वारा अंगूठे से हाजिरी लगाते ही इसकी रिपोर्ट तत्काल उच्चाधिकारियों के पास पहुंच जाएगी। योजना के पहले चरण में जिले के लगभग 230 हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में इस सिस्टम को शुरू किया जा रहा है।
एनआईसीटी की तरफ से लगाई गई इस मशीन में हाजिरी लगाने के लिए अध्यापकों को स्कूल में पांच मिनट पहले पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इसी तरह छुट्टी के बाद भी अंगूठे से ही हाजिरी लगाई जाएगी। योजना के दूसरे चरण में प्राइमरी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा।
कंपनी की तरफ से सभी चयनित स्कूलों में बॉयोमीट्रिक मशीन लगाई जा चुकी है। इस संबंध में 28 नवंबर को चंडीगढ़ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है। जिसके बाद एक दिसंबर से इस योजना को सभी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। -मित्रसेन मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment