स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का मानदेय "1400=======8 हजार आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे

स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का मानदेय "1400
चंडीगढ़, जाब्यू : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एनपीईजीईएल कार्यक्रम के तहत मॉडल कलस्टर स्कूलों के चाइल्ड केयर सेंटर में कार्यरत स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं कामानदेय 625 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये मासिक करने का निर्णय किया है। प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता में हुई सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति की 33वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मॉडल कलस्टर स्कूल में बच्चों के लिए खेल सामग्री तथा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के लिए 6000 रुपये प्रति मॉडल कलस्टर स्कूल मानदेय के प्रावधान के साथ दो चाइल्ड केयर सेंटर चलाने का प्रावधान है। इससे पूर्व परिषद के परियोजना निदेशक विनित गर्ग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। शिक्षा का हक अभियान 11 नवंबर 2011 को राष्ट्रीय स्तर पर जिला मेवात के नूंह से शुरू किया गया था, जो हरियाणा के लिए एक गर्व की बात है। इस योजना के तहत मेवात के लिए विशेष कार्यक्रम विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि 49 प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक स्कूल बनाने की स्वीकृति जारी की गई। फरीदाबाद में दो और पंचकूला एवं गुड़गांव में एक-एक आवासीय होस्टल के निर्माण के लिए 255 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं। अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के सभी छात्र एवं छात्राओं को स्कूल वर्दी उपलब्ध कराने के लिए 6109.81 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में स्कूल शिक्षा की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन, उच्चतर शिक्षा के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एस एस प्रसाद आदि मौजूद थे।
====================================================
 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.