स्कूलों की मान्यता के लिए दोबारा नहीं देना होगा आवेदन+++मदवि फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष हाईकोर्ट में तलब++जेबीटी की चाह में लुटे 30 लाख+

 प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में जिला कैथल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत व अम्बाला के लगभग 15 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शिक्षा विभाग हरियाणा की वित्तायुक्त सुरीना राजन से उनके कार्यालय चंडीगढ़ में मिला।
उक्त जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल वैल्फेयर ऐसोसिएशन कैथल के प्रधान कुलदीप ङ्क्षसह पूनिया ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने स्कूलों में आ रही दिक्कतों को लेकर फार्म एक, चार, छह व सात के विषय में अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि फार्म एक जो दोबारा मान्यता के लिए आवेदन पत्र है, इस पर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई तथा कहा कि जो स्कूल पहले से ही मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की क्या जरूरत है। जिस पर गौर करते हुए सुरीना राजन ने कहा कि पहले से ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को उक्त आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि फार्म चार, छह व सात को आन लाइन भरने में स्कूल संचालकों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उनकी लिस्ट बनाकर वह एक सप्ताह के भीतर वित्तायुक्त को अवगत करवाएं। जिसके बाद इन फार्मों को भरने के लिए शीत कालीन छुट्टियों के पश्चात जिला अनुसार ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें उक्त फार्म भरने बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। पूनिया ने बताया कि वित्तायुक्त ने यह माना कि शिक्षा का अधिकार कानून पूर्ण रूप से

अभी प्राइवेट स्कूलों पर लागू नहीं हुआ है क्योंकि सरकार ने अभी नेबरहुड स्कूलों की लिस्ट जारी नहीं की है। पूनिया ने बताया कि वित्तायुक्त ने प्राइवेट स्कूल संचालकों के समक्ष आने वाली अन्य समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की और उन्हें जल्द ही हल करने बारे आश्वस्त किया
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\



रोहतक, 29 दिसम्बर (हप्र)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएटिड रेसलिंग स्टाइल्स (फिला) द्वारा हाल ही में कैटगरी-वन रेफरी घोषित किये गये एक एसोसिएट प्रोफेसर का मानसिक उत्पीडऩ करने के संबंध में दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डा. भगत सिंह राठी को नोटिस जारी करते हुए उन्हें आगामी 9 जनवरी को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिये है। इसके अलावा कोर्ट ने विश्वविद्यालय अथारिटी से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर  डा. राजेंद्र प्रसाद गर्ग द्वारा दायर इस याचिका में डा. गर्ग का आरोप है कि डा. भगत सिंह राठी उनका इस्तेमाल निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए करना चाहते थे मगर जब उन्होंने ऐसा करने से  इंकार कर दिया तो डा. भगत सिंह ने  उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। याचिका में डा. गर्ग का कहना है कि डा. भगत सिंह ने उन्हें विभाग से रिलीव कर एमडीयू के रिजनल सेंटर मीरपुर (रेवाड़ी) में ज्वायन करने के आदेश जारी कर दिये। जबकि नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यरत किसी भी शिक्षक या गैर-शिक्षक अधिकारी को स्थानांतरित करने का अधिकार केवल कुलपति को है।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

डॉ. मलिक बने गुजवि दूरवर्ती शिक्षा उप निदेशक
हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक कुलपति डॉ. एमएल रंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि बैठक में विवि दूरवर्ती शिक्षा उप निदेशक व दंत चिकित्सक के पदों की नियुक्तियों को स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि डॉ. विनय मलिक को उपनिदेशक तथा डॉ. सुनील कुमार को दंत चिकित्सक नियुक्त किया गया है। बैठक में विश्वविद्यालय के प्रो. मनोज दयाल, प्रो. एसके शर्मा, प्रो राजेश मल्होत्रा, प्रो बीके पूनिया, तकनीकी शिक्षा विभाग अतिरिक्त निदेशक रामपाल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
सरकार ने की संशोधित अवकाशों की सूची जारी
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार ने वर्ष 2012 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिूसचित की है। विभिन्न प्रतिष्ठित विभूतियों के जन्मदिवसों, पुण्य-तिथियों व त्यौहारों को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इनमें 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस, 7 फरवरी-गुरु रविदास जयंती, 16 फरवरी- महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 20 फरवरी-महाशिवरात्रि, 8 मार्च-होली, 23 मार्च-सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहीदी दिवस, 5-अपै्रल-महावीर जयंती, 13 अपै्रल को वैशाखी की छुट्टी होगी। इसी प्रकार 23 अप्रैल-भगवान परशुराम जयंती, 24 मई- महाराणा प्रताप जयंती, 4 जून-संत कबीर जयंती, 10 अगस्त- जन्माष्टमी, 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस, 2-अक्तूबर- महात्मा गांधी जयंती, 16 अक्टूबर-महाराजा अग्रसेन जयंती, 24 अक्टूबर-दशहरा, 29 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि जयंती, 1 नवंबर-हरियाणा दिवस, 13 नवंबर- दीवाली, 14 नवंबर-विश्वकर्मा दिवस, 28 नवंबर-गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिस्मस दिवस और 26 दिसंबर-शहीदउधम सिंह जन्मदिवस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जो त्योहार व अवसर सार्वजनिक अवकाश की तिथियों में पड़े हैं उनमें 28 जनवरी-सर छोटू राम जयंती व बसंत पंचमी, 1 अपै्रल-राम नवमी, 14 अप्रैल-डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती, 22 जुलाई-तीज और 23 सितंबर-हरियाणा वीर शहीदी दिवस, 27 अक्टूबर ईद-उल-जुहा (बकर ईद) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड फ्राइडे 6 अपै्रल, बुद्धपूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवा चौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस- 24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। राज्य की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा जो सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाएंगे वे इस सूची से अलग होंगे
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
जेबीटी की चाह में लुटे 30 लाख
हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जम्मू से जेबीटी करवाने को लेकर हिसार के कई विद्यार्थियों को लाखों रुपये की चपत लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस संबंध में राजस्थान के दो व जम्मू के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में बस स्टैंड क्षेत्र स्थित चौधरी आरएल मेमोरियल इंस्टीट्यूट के संचालक सज्जन बड़गुर्जर ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन में जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी से जेबीटी करने की सूचना पढ़ी थी। विज्ञापन में छपे नंबरों पर बातचीत करने पर उन्होंने अपने इंस्टीट्यूट के माध्यम से 112 विद्यार्थियों के आवेदन फीस व वास्तविक दस्तावेजों के साथ उक्त यूनिवर्सिटी को भेज दिए। जेबीटी करने के लिए इंस्टीट्यूट ने विद्यार्थियों ने फीस का पैसा एकत्रित कर चार लाख व छह लाख रुपये वहां जमा करवा दिए हैं। इसके बाद बकाया राशि लेकर जम्मू निवासी हरिधन सोनी व निपुण मित्तल को दे दी। इसी दौरान दोनों ने उसकी मुलाकात राजस्थान निवासी अशोक कुमार व बिलाल अहमद से करवाते हुए उन्हें यूनिवर्सिटी का चेयरमैन भी बताया। शिकायत में कहा गया है कि अब जब परीक्षा के दिन नजदीक आए तो उसने उक्त लोगों को विद्यार्थियों के रोल नंबर भेजने की बात कही तो उन लोगों ने आना-काना करनी शुरू कर दी। यहां तक इंस्टीट्यूट की तरफ से जाने वाले फोन कॉल्स को भी काटना शुरू कर दिया। शक होने पर जब जम्मू में जाकर यूनिवर्सिटी अधिकारियों से मिलने की कोशिश की तो वहां कार्यालय पर ताला लटका हुआ मिला

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age