उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन नहीं हो पाया पूरा

गुडग़ांव त्न 12वीं हरियाणा बोर्ड के छात्रों की रसायन शास्त्र उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मूल्यांकन के लिए दिए गए अतिरिक्त समय की सीमा भी बुधवार को समाप्त हो गई। ऐसे में जांच केंद्र अधिकारी ने मूल्यांकन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से चार दिन का और समय मांगा है। मूल्यांकन कार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है। गौरतलब है कि बोर्ड ने दो नवंबर से 23 नवंबर तक 12वीं की 64378 कापियां जांच के लिए यहां भेजी थी। कई विषयों के शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण जांच केंद्र अधिकारी ने सात दिन का अतिरिक्त समय मांगा था।

इस दौरान अन्य विषयों की कॉपी का जांच तो पूरा हो गया, लेकिन रसायन शास्त्र की कॉपी का जांच पूरा नहीं हो पाया। जांच केंद्र अधिकारी जयभगवान ने बताया कि गृह विज्ञान और रसायन शास्त्र के शिक्षकों की कमी के चलते मूल्यांकन के काम में देरी हो रही है। जांच के लिए आई गृह विज्ञान की 1550 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मंगलवार को पूरी हो गई है। रसायन शास्त्र की तीन हजार कॉपी जांच के लिए आई हुई हैं, इनमें तकरीबन एक हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अभी भी शेष है। मूल्यांकन कार्य में हो रही देरी के कारण परीक्षा परिणाम देर से आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.