कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार के कर्मचारियों की कुछ श्रेणियों के वेतनमानों में और संशोधन किया गया है। प्रदेश के वित्तमंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने बताया कि श्रम निरीक्षकों को प्रत्याशित प्रभाव से पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-3600 और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों को पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-3600 एवं ग्रुप अनुदेशकों के पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4000 दिया जाएगा। पहले उन्हें इसी पे बैंड में क्रमश: 3200, 3200 तथा 3300 का गे्रड-पे दिया जा रहा था। राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान नीलोखेड़ी के प्रधानाचार्य को पे बैंड-3 में 15600-39100 जमा गे्रड पे-6000 मिलेगा जबकि पहले वह पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-5400 प्राप्त कर रहे थे। इस संस्थान के अनुदेशकों को पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4200 के बजाय अब पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4600 दिया जाएगा। नए वेतनमान के लिए अनुदेशक की शैक्षणिक योग्यता में सुधार किया गया है। एफसीआर कार्यलय के चीफ स्टांप ऑडिटर को पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4200 के बजाय अब पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4600 दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के टंकक अनुदेशकों को पे बैंड-1 में 5200-20200 जमा गे्रड पे-2400 के बजाय पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-3200 दिया जाएगा। संशोधित वेतनमान केवल उन टंकक अनुदेशकों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने कंप्यूटर शिक्षण की अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है। इन आदेशों के जारी होने की तिथि या उससे पूर्व यदि व्यक्ति की आयु 55 वर्ष से अधिक हो गई हो तो उसे इस शर्त से छूट होगी।
==================================================================
ग्रेड-पे संशोधित कर प्रदेश सरकार ने दी सौगात
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार के कर्मचारियों की कुछ श्रेणियों के वेतनमानों में और संशोधन किया गया है। प्रदेश के वित्तमंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने बताया कि श्रम निरीक्षकों को प्रत्याशित प्रभाव से पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-3600 और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों को पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-3600 एवं ग्रुप अनुदेशकों के पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4000 दिया जाएगा। पहले उन्हें इसी पे बैंड में क्रमश: 3200, 3200 तथा 3300 का गे्रड-पे दिया जा रहा था। राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान नीलोखेड़ी के प्रधानाचार्य को पे बैंड-3 में 15600-39100 जमा गे्रड पे-6000 मिलेगा जबकि पहले वह पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-5400 प्राप्त कर रहे थे। इस संस्थान के अनुदेशकों को पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4200 के बजाय अब पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4600 दिया जाएगा। नए वेतनमान के लिए अनुदेशक की शैक्षणिक योग्यता में सुधार किया गया है। एफसीआर कार्यलय के चीफ स्टांप ऑडिटर को पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4200 के बजाय अब पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-4600 दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के टंकक अनुदेशकों को पे बैंड-1 में 5200-20200 जमा गे्रड पे-2400 के बजाय पे बैंड-2 में 9300-34800 जमा गे्रड पे-3200 दिया जाएगा। संशोधित वेतनमान केवल उन टंकक अनुदेशकों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने कंप्यूटर शिक्षण की अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है। इन आदेशों के जारी होने की तिथि या उससे पूर्व यदि व्यक्ति की आयु 55 वर्ष से अधिक हो गई हो तो उसे इस शर्त से छूट होगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment