Result HTET-2011------=स्कूल विद्यार्थियों को वर्दी के लिए 61 करोड़ स्वीकृत

=
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों के प्राथमिक स्तर तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वर्दी उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके लिए 61.09 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में कुल 15,27,453 विद्यार्थी हैं। इनमें 10,14,593 लड़कियां, 4,28,040 अनुसूचित जाति के लड़के और 84,820 बीपीएल लड़के शामिल हैं। इन सभी को वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी जिला खरीद समितियों को 400 रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से धनराशि स्वीकृत की गई है। प्राथमिक कक्षाओं के लड़कों को दी जाने वाली वर्दी में कमीज, पेंट, जुराबें, बेल्ट, जूते, टाई, जर्सी और लड़कियों को दी जाने वाली वर्दी में सलवार कमी•ा, दुपट्टा या टॉप शर्ट, जुराबें, बेल्ट, जूते, टाई, जर्सी शामिल हैं। माध्यमिक कक्षाओं के लड़कों को कमीज, पेंट, जुराबें, बेल्ट, जूते, टाई, जर्सी और लड़कियों को सलवार कमी•ा, दुपट्टा या टॉप शर्ट, जुराबें, बेल्ट, जूते, टाई और जर्सी दी जाएगी।
=============================================================
HTET Result %
JBT:19.86%
B.Ed:15.71%
Lecturer:15%


click here for HTET result

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.