शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दिया जाएगा कंप्यूटर प्रशिक्षण+++अब आन लाइन मिलेगा कर्मचारियों को वेतन+++प्रिंसिपल करें मतदाताओं को जागरूक

फतेहाबाद
शिक्षा विभाग कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को विभाग ने कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए तैयारी शुरु की है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को हीपा हिसार द्वारा डिवीजनल ट्रेनिंग कोर्स के तहत तीन दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण शिविर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक हिसार में आयोजित किया जाएगा। कम्प्यूटर कोर्स में स्टेनो, टाइपिस्ट और क्लर्क को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बारे में उप अधीक्षक आरआर रोहलन ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्हें कम्प्यूटर का ज्ञान होगा। जिससे वे कम्प्यूटर पर अपना कार्य आसानी से कर पाएंगे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\]

अब आन लाइन मिलेगा कर्मचारियों को वेतन

कैथल
जिला के सभी विभागों में अब वेतन प्रक्रिया आन लाइन हो जाएगी। यह ई-सेलरी सिस्टम इसी महीने में लागू हो जाएगा। इस सिस्टम के तहत सभी अधिकारी व कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। यह जानकारी जिला खजाना अधिकारी जलजीत सिंह सिहाग ने दी। वे आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। चंडीगढ़ से आए खजाना एवं लेखा प्रोग्रामर सुनील बहल ने बताया कि डाटाबेस में सभी कर्मचारियों का रिकार्ड होगा, जिसमें उनकी सेलरी से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी।
इस प्रक्रिया में सभी विभागों को कागजों पर तैयार होने वाले बिल वाउचर से छुटकारा मिलेगा तथा कार्यालय में बार-बार सेलरी बिल नहीं बनाने पड़ेंगे और किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका भी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में यह व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है और जिला में भी जनवरी मास में 50 फीसदी और फरवरी मास में शत प्रतिशत सेलरी व्यवस्था आन लाइन हो जाएगी। उन्होंने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट बताते हुए कहा कि यह जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एचआर ट्रेजरी डाट को डाट इन पर देखी जा सकती है। जिला खजाना अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों से सेलरी संबंधित बिल जिला खजाना कार्यालय में भेजे जाएंगे, जहां इन बिलों का एक टोकन नंबर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से सर्विस बुक भी आन लाइन हो जाएगी। इस अवसर पर जिला खजाना कार्यालय से सहायक खजाना अधिकारी प्रेम लता, प्रोग्रामर दलजीत, डाटा आपरेटर रूस्तम के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व लेखा शाखा से जुड़े कर्मचारी तथा डाटा आपरेटर उपस्थित रहे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

प्रिंसिपल करें मतदाताओं को जागरूक

कैथल
सीटीएम कमलप्रीत कौर ने जिला के सभी स्कूली प्रधानाचार्यों से कहा है कि वे 25 जनवरी को अपने स्कूल में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संपन्न करवाएं।
इस आयोजन में ग्राम पंचायतें, स्कूल प्रबंधन समितियों, वरिष्ठ नागरिकों व मतदाताओं को आमंत्रित करें तथा उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करते हुए नए वोट बनवाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें जिनका मतदान संबंधित स्कू लों में आता है वही ऐसे मतदाताओं को कार्यक्रम में पहुंचे।
नवयुवकों के वोट बनवाएं अभिभावक : बूथ लेवल अधिकारी इन कार्यक्रमों में पांच जनवरी 2012 तक तैयार फोटो पहचान पत्रों का भी वितरण मुख्यातिथि से करवाएं, ताकि मतदाताओं में अच्छा संदेश जाए और वे अपने युवा हो रहे बच्चों के वोट बनवाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करें।
कौर ने प्रधानाचार्यों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित हों और उन तक अच्छा संदेश पहुंच सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी साधु राम बेरवाल सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कानूनगो शमशेर सिंह व सहायक प्रेम सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.