डीएड परीक्षा परिणाम+++प्रथम आने वाली छात्रा को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार+++अध्यापकों ने की विद्यालयों को बंद करने की निंदा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएड कोर्स द्वितीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर तथा द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षाएं, अक्टूबर -2011 के परीक्षार्थियों के परिणाम 28 जनवरी को घोषित किए जा रहे है। परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि डीएड परीक्षा के नतीजे 28 जनवरी को शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट पर प्रात: 7 बजे से देखे जा सकेंगे। सचिव ने आगे बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम शीट तथा रि-अपीयरिग परीक्षार्थियों की आगामी परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्रों को भेजे जा रहे हैं। उन्होने बताया कि जिन छात्रों ने रि-अपीयर की परीक्षा के लिए आवेदन करना है वे परीक्षा शुल्क 500 रुपये प्रति छात्र की दर से आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करवाने की बिना विलम्ब शुल्क अंतिम तिथि 13 फ रवरी है। 100 रुपये प्रति छात्र विलम्ब शुल्क सहित 21 फरवरी तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। इसके पश्चात 28 फ रवरी तक 300 रुपये प्रति छात्र विलम्ब शुल्क देय होगा तथा 6 मार्च तक 1000 रुपये प्रति छात्र विलम्ब शुल्क सहित तक जमा करवाए सकते हैं।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

प्रथम आने वाली छात्रा को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

धनौरी, संवाद सहयोगी : बोर्ड की परीक्षा में जिले
 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली लाडली को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा एक गुजराती दम्पती ने धनौरी गाव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित बालिका शिक्षा राष्ट्र का आधार कार्यक्रम में की। इस दौरान ग्राम सुधार युवा संगठन, ग्राम पंचायत, धर्मशाला प्रबंध कमेटी, महिला मंडल, महिला साक्षर समूह और शिक्षण संस्थानो पर मत जागरूकता जैसे मुद्दों पर ग्रामीण अंचल में जन चेतना कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रभान ¨सगला और उनकी पत्‍‌नी चंद्रवति ने कहा कि उनके जीवन का ध्येय बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। वे हमेशा इस बात के पक्षधर रहे है कि बेटियों को बगैर भेदभाव तालीम मिले। अव्वल प्रदर्शन करने वाली कन्याएं हर सूरत में मुकाम हासिल करे इसके लिए उन्होंने विशेष रूप रेखा तय की है। इसके अंतर्गत जहा होनहार बेटियों को एक लाख रुपये दी जाएगी। कार्यक्रम का मंच संचालन इतिहास प्रवक्ता प्रेम सिंह ने बखूबी ढग से किया।
दम्पती ने खोले बेटियों की उन्नति के द्वार
ग्राम सुधार युवा संगठन के प्रधान सतीश व्यास, एडवोकेट रणधीर धनौरी, राजा राम, प्रेम सिंह, चंद्रपाल सिंह, सरपंच दिलबाग सिंह, सुरेश व्यास, महावीर पंच, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, डॉ. पिरथी सिंह, ईश्वर धनौरी और दूसरे समाजसेवी लोगों ने कहा कि दम्पती ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में जो कदम उठाया है उससे लाडलियों के लिए उन्नति के कपाट खुल गए है। अगर जरूरत है तो बस अभिभावकों के जागरूक होने की।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age