डीएड परीक्षा 15 फरवरी से+++अब स्कूल में नहीं, खेल केंद्रों में लगेगी हाजिरी

गुड़गांव, जासंकें : डीएड की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 2 बजे से पांच बजे तक चलने वाली परीक्षाओं में तीन पेपर होंगे। इनमें चाइल्ड हुड व चिल्ड्रेन डेवलपमेंट, एजुकेशन सोसाइटी, कंटेप्रेरी इंडियन सोसायटी विषय के पेपर शामिल हैं।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
हिसार
प्रदेश में साई की तर्ज पर बेहतर प्रतिभाएं तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्पैट अब खिलाड़ियों व विभाग के गले की फांस बनती जा रही है। पहले से स्पैट परिणामों को लेकर भंवर में फंसे खिलाड़ियों को अब स्पैट के तहत मिलने वाली राशि का लाभ पाने के लिए महीने में कम से कम 22 दिन अपने निकटतम खेल केंद्र में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में स्पैट थ्री शुरू से ही विवादों में रही है। प्रथम चरण से अंतिम चरण तक विभाग द्वारा स्पैट के परिणाम को लेकर भ्रम बना रहा। खेल विभाग ने अब खिलाड़ियों के लिए महीने में 22 दिन के खेल केंद्रों में उपस्थिति दर्ज करवाने के फरमान जारी कर बेचैनी बढ़ा दी है।
नए नियमों के तहत हिसार जिले में स्पैट पास खिलाड़ियों की उपस्थिति के लिए 22 खेल केंद्र स्थापित किए गए हैं। आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले स्पैट खिलाड़ियों को प्रतिदिन इन केंद्रों में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। नियमों के तहत एक माह में 22 दिन के खेल केंद्र में उपस्थित नहीं होने वाले खिलाडि़यों को स्पैट के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। स्पैट थ्री में शामिल खिलाड़ी पहले से विभाग द्वारा जारी परिणामों के भंवर में फंसे हुए हैं। ऐसे में नए नियमों के तहत खेल केंद्रों में उपस्थिति दर्ज करवाना खिलाड़ियों के गले की फांस बन सकता है।
नए नियम से असमंजस
खेल विभाग द्वारा घोषित नई नीति ने खिलाड़ियों व असंमजस की स्थिति में डाल दिया है। स्पैट के खिलाड़ियों इस बात को लेकर असंमजस में है कि वे पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाएं या फिर खेल खेलने के लिए खेल केंद्र। वैसे भी दिन भर स्कूल में उपस्थिति देने के बाद प्रतिदिन 10 किलोमीटर की परिधि में उपस्थिति दर्ज करवाना आसान नहीं होगा।
बाक्स
पहले क्या थे नियम
इससे पूर्व स्पैट पास खिलाड़ियों को अपने स्कूल में भी खेल प्रशिक्षक के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होती। अब नए नियमों के तहत खिलाड़ियों को विभाग द्वारा निर्धारित केंद्रों पर दस्तक देनी होगी। विभाग ने हिसार में महाबीर स्टेडियम के अलावा लाडवा, न्याणा, कैमरी, आदमपुर, अग्रोहा, किरमारा, प्रभुवाला, चमारखेड़ा, सिसाय, सुलचनी, जुगलान, बधावड़, बांस, बडछपर, हांसी, उमरा, बालसमंद इत्यादि सहित 22 केंद्र स्थापित किए हैं।
उपस्थिति दर्ज करानी होगी
जिला खेल अधिकारी हरिकेश कुंडू व सीनियर कोच रणबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब स्पैट पास खिलाड़ियों को विभाग द्वारा स्थापित किए गए खेल केंद्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age