: भुक्कल नारायणगढ़ (अंबाला), संवाद सहयोगी : प्रदेश की शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार शिक्षा के महत्व को देखते हुए इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश शिक्षा के हब के रूप में उभर रहा है। प्रतिस्पद्र्धा के दौर में जो विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करेगा, उसे सफलता अवश्य मिलेगी। वह शुक्रवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थीं। विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के 205 और स्नातक एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर की 22 उपाधियां प्रदान की गई। उनके अलावा 73 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अनुदान सहायता वेतन की चौथी किस्त, ग्रेच्युटी और संशोधित वेतनमानों के क्रियान्वयन के संशोधन वेतन की बकाया राशि की दूसरी किस्त की अदायगी करने के लिए जारी की गई है। मंत्री ने कहा कि वेतन की चौथी किस्त के लिए 16.43 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, गे्रच्युटी की चौथी किस्त के लिए 1.46 करोड़ रुपये से अधिक तथा वेतन संशोधन की बकाया राशि की दूसरी किस्त के लिए 3.18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment