अतिथि अध्यापक रोजगार बचाने के लिए करेगे संघर्ष


सीवन, संवाद सहयोगी : अतिथि अध्यापक अपना रोजगार बचाने के लिए अब आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए है। खंड के अतिथि अध्यापकों की बैठक सोमवार को कस्बे के सरकारी स्कूल में हुई। बैठक में अतिथि अध्यापकों में रोष, रज और गुस्सा साफ झलक रहा था। जिला प्रधान सुभाष राविश ने बैठक में कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते है, परंतु अतिथि अध्यापक अपने रोजगार को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि आज का समय संघर्ष का समय है। प्रदेश के सभी जिलों के अतिथि अध्यापक 14 मार्च को जिला सचिवालय
पर हरियाणा सरकार के नाम अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को रोजगार बचाओ रैली रोहतक में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी अतिथि अध्यापक परिवार सहित बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। ब्लाक प्रधान राजीव सैनी ने कहा कि अतिथि शब्द को हटे तीन वर्ष हो चुके है। अब सभी अध्यापक अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे है। सभी अनुबंधित अध्यापकों का विभाग की तरफ से सात सदस्य कमेटी बना कर विश्लेषण करने के बाद सरकार सर्विस बुक, आइडी नंबर, वेतन वृद्धि का काम आगे बढ़ाया गया है। यदि कोई कमी पाई गई है, तो केवल भर्ती अथारिटी में पाई गई है जिस पर विभाग और सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन उनकी आड़ में सात साल से लग्न व मेहनत से काम कर रहे अतिथि अध्यापकों को प्रताड़ित करना यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। ब्लाक चेयरमैन रमेश सरदाना ने कहा कि पात्रता परीक्षा 2008 में आरभ की गई। अनुबंधित अध्यापकों की भर्ति वर्ष 2005 और 06 में हुई। नियुक्ति के समय पात्रता परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं था। अनुबंधित अध्यापकों पर पात्रता परीक्षा थोपना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि रोजगार बचाने के लिए इससे पहले हुए संघर्ष में जीन्द की अतिथि अध्यापक बहन राजरानी शहीद हुई है। उसका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आगे भी अतिथि अध्यापक किसी प्रकार के बलिदान से पीछे नहीं हटेगे। रोजगार को खोने नहीं देंगे। अध्यापकों को अपनी संगठन पर भरोसा है और अगर सरकार की मंशा में जरा सा खोट हुआ तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस बैठक में अतिथि अध्यापकों को कड़े तेवर देखने को मिले। वह अपने रोजगार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। इस बैठक में ब्लाक के सभी अध्यापकों ने भाग लिया
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
रेवाड़ी, जागरण संवाद केंद्र : अतिथि अध्यापक संघ की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को शहर के सेक्टर एक स्थित जवाहर लाल नेहरू पार्क में हुई। बैठक में सरकार के गेस्ट टीचरों को हटाने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि इससे हजारों अनुबंधित अध्यापकों का भविष्य दाव पर लगा है। जिलाध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि गेस्ट टीचर पिछले कई सालों से कार्यरत हैं, अब सरकार द्वारा इन्हें हटाने का निर्णय गलत है। सरकार रोजगार छीनने की बजाय देने का काम करें। सभी पात्रता पास कर चुके गेस्ट टीचरों का समायोजन किया जाना चाहिए। 14 मार्च को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और 25 मार्च को रोहतक में रैली की जाएगी। बैठक में राजेश, कौशल चंद, अशोक, भरत सिंह, कैलाश, रामसिंह, मनोज कुमार, रणजीत, अरविंद, मोहनलाल, नीलम, सुरेखा, कमलेश, मधु, बृजेश, नीरज लाबा, मृदृला, रेखा, मीनू, भगवान सिंह, तेजपाल , सूरजभान, जयपाल, आनंद सहित अन्य गेस्ट टीचर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.