प्राइमरी अध्यापकों को मिलेगा एरियर

: करीब आठ वर्ष पूर्व जिला परिषद के तहत भर्ती हुए हजारों अध्यापकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने इन अध्यापकों को ज्वाइनिंग तिथि से बकाया एरियर देने का निर्देश दिया है। इससे प्रदेश के 6462 अध्यापकों को लाभ मिलेगा। जुलाई व दिसंबर 2004 में जिला परिषद के तहत भर्ती हुए अध्यापकों की 13 माह और आठ माह की एरियर राशि रुकी हुई थी। इस संबंध में मामला अदालत में विचाराधीन था। शिक्षा विभाग की तरफ से उक्त भर्ती किए गए अध्यापकों को एक श्रेणी में डालकर 10 अगस्त, 2005 से की गई नियमित भर्ती के हिसाब से एरियर देना आरंभ किया, लेकिन अध्यापक अदालत में पहुंच गए। अदालत द्वारा अध्यापकों के पक्ष में फैसला देते हुए एरियर भुगतान का आदेश दिया। आदेश के बाद भी विभाग ने लंबे समय तक जिला परिषद के तहत लगे अध्यापकों को एरियर राशि नहीं भेजी। अध्यापकों की मांग थी कि उन्हें ज्वाइनिंग तिथि के हिसाब से अन्य अध्यापकों की भांति पे स्केल दिया जाए मगर विभाग नहीं माना। अब निदेशालय ने अध्यापकों को बकाया एरियर देने का फैसला किया है। इसके तहत निदेशालय ने 15 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों में बजट राशि भेज उसे दो दिन के अंतराल में वितरित करने का निर्देश दिया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने बताया कि उनके यहां भी जिला परिषद के तहत लगे प्राइमरी अध्यापकों की एरियर राशि आ चुकी हैं। सोमवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यालय बुला उन्हें यह राशि वितरित करने का निर्देश दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age