सावधान! बच्चों के लिए दुश्मन बन सकता है यह टूथपेस्ट


चंडीगढ़. अगर आपके बच्चे के पेट में बिना किसी कारण दर्द रहता है तो यकीनी तौर पर आपका फ्लोराइड वाला टूथपेस्ट उसके लिए जहर साबित हो रहा है। शुक्र यह मनाएं कि फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट से अब तक उसकी जान पर नहीं बन आई है।


 
डेंटिस्ट्स के मुताबिक, फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट्स छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए घातक हैं। चंडीगढ़ के अस्पतालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामले ऐसे थे, जिसमें 6
साल तक की उम्र के बच्चों में रह-रहकर पेट में दर्द हो रहा था।

 
एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में कुछ न आने के बाद जब उनकी ब्रशिंग हैबिट्स पूछी गईं तो सामने आया कि बच्चे ब्रश करते समय पेस्ट निगल जाते थे और पेस्ट में मौजूद फ्लोराइड के कारण उनके पेट में दर्द होता था। टुथपेस्ट आजकल कई तरह के फ्लेवर्स में आ रहे हैं, इसलिए बच्चे इन्हें निगल जाते हैं।

 
30 मिलीग्राम फ्लोराइड भी खतरनाक

 
डेंटिस्ट नितिन जैन के मुताबिक, डेढ़ सौ ग्राम की टूथपेस्ट की ट्यूब में 140 मिलीग्राम फ्लोराइड होता है। 30 मिलीग्राम से भी कम फ्लोराइड एक नौ साल (औसत वजन 28 किलोग्राम) के बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है। शारीरिक वजन के प्रति किलोग्राम सिर्फ 0.2 मिलीग्राम ही पेट में दर्द पैदा कर सकता है। ब्रश के दौरान बच्चे तीन मिग्रा तक फ्लोराइड निगल जाते हैं।

 
विदेशों में होती है चेतावनी

 
अमेरिकी और यूरोपीय देशों में फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट्स पर यह चेतावनी होती है कि इसे छह साल की उम्र से कम के बच्चों की पहुंच से दूर रखें और ब्रश करने की जरूरत से अधिक मात्रा में निगल लेने की सूरत में तुरंत इमरजेंसी चिकित्सा लें। लेकिन, भारत में ऐसा नहीं है।

 
क्या करें अभिभावक

 
बच्चों के लिए अलग से टूथपेस्ट आते हैं, जिसमें फ्लोराइड नहीं होता। वही खरीदें। जब तक बच्च समझ नहीं जाता कि पेस्ट निगलना नहीं है, तब तक न प्रयोग कराएं। पेस्ट निगल ले तो तुरंत अस्पताल ले जाएं। पेस्ट को बच्चों की पहुंच से दूर ही रखें। स्वाद के चक्कर में वे इसे खा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.