चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : सरकार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को 10वीं से बढ़ाकर 12वीं कक्षा तक करने का निर्णय लिया है। यह घोषणा शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने विधायक संपत सिंह के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए की। इनेलो के अशोक अरोड़ा, कृष्ण लाल पंवार व रामपाल माजरा भी राजकीय विद्यालयों में सुविधाओं पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आए थे। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के सुझाव पर मंत्री ने कस्तूरबा गांधी स्कूलों का दर्जा बढ़ाने पर सहमति जाहिर की। शिक्षा मंत्री ने विपक्ष की गैर मौजूदगी में इन ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर कहा कि कस्तूरबा गांधी बा¶िका विद्यालय के नाम से लड़कियों के ¶िए एक आवासीय विद्या¶य योजना 9 खंडों में च¶ रही है। आगामी सत्र में यह योजना बाकी के ³ौक्षिक रूप से पिछड़े खंडों में भी च¶ाई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने हरियाणा मोटर वाहन नियम 1993 में नियम 114 ए जोड़ा है, जिसके तहत स्कूल बसों का उचित रख-रखाव तथा उनके सड़क पर च¶ने योग्य होने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में अध्यापकों की गुणवता को सुधारने के मद्देनज़्ार वर्ष 2008 में शुरू की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को अब राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अधीन अनिवार्य उपबंध के रूप में अपना लिया गया है। गीता भुक्कल ने बताया सरकार द्वारा शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन हटाने, लिंग-भेद समानता में सुधार करने को अनेक कदमों के फलस्वरूप प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर 99 प्रतिशत से भी अधिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 98 प्रति³ात से अधिक हो गई है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment