शैक्षणिक सत्र के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न स्कूलों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित होगा। नर्सरी से नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साल भर की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को लेकर स्कूल संचालक देर शाम तक व्यस्त रहे। हालांकि नए प्रावधान के अनुसार किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जा सकता। इसलिए उन विद्यार्थियों को पास या फेल होने की चिंता नहीं है जिन्होंने पढ़ाई के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। उन विद्यार्थियों की टेंशन जरूर बढ़ेगी जो पढ़ाई के प्रति गंभीर हैं और प्रत्येक विषय की बारीकी से अध्ययन करते हुए परीक्षा दी थी। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विशेष राहत की बात है क्योंकि इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा तो हुई नहीं लेकिन उनके मासिक टेस्ट के आधार पर वार्षिक प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विभिन्न स्कूलों के मुखियाओं ने बताया कि विद्यार्थियों ने मासिक टैस्ट के आधार पर जो अंक प्राप्त किए हैं उसके आधार पर उनकी रिपोर्ट तैयार की गई है। प्राइवेट स्कूलों में प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ली गईं थी जिसके आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है।
स्कूलों का समय बदला++++अंग्रेजी के पेपर में छात्रों की होगी दोहरी परीक्षा
सतत मूल्यांकन प्रणाली(सीसीई) पर शिक्षक असंमजस में
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment