प्रदेश के 19 जिलों में बनेंगे महिला छात्रावास

: प्रदेश के 19 जिलों के एससी बहुल क्षेत्र में जल्द ही महिला छात्रावास बनाया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर जमीन तलाशने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हर खंड में पांच से दस गांवों का चयन किया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 40 प्रतिशत से कम हो। ये सभी भवन बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत बनाए जाएंगे। प्रत्येक छात्रावास में माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रही सौ छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। यह भवन दो एकड़ में फैला होगा। विभाग की तरफ से प्रत्येक छात्राओं को चारपाई, टेबल व कुर्सी खरीदने के लिए 2400 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। विभाग ने 40 प्रतिशत से कम एसएसी बहुल क्षेत्रों की सूची भेजी है। इसके तहत पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव व फरीदाबाद जिला के नाननेपजल खंडों के गांवों में छात्रावास खोले जाएंगे। सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को भेजे गए पत्र के अनुसार छात्रावास के लिए चयनित की जाने वाली जमीन शिक्षा विभाग या ग्राम पंचायत की होनी चाहिए, जिसपर ग्राम पंचायत की सहमति हो

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age