बोर्ड परीक्षाओं में पकड़े गए 2467 नकलची

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेमेस्टर परीक्षाएं बुधवार को संपन्न हो गईं। इनमें 2467 परीक्षार्थियों के यूएमसी बनाए गए तथा 20 शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में रिलीव किए गए। विभिन्न जिलों के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कुछ विषयों के पेपर रद किए गए तथा 17 परीक्षा केंद्रों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया। 15 मार्च से आरम्भ हुई इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 1591 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। दसवीं कक्षा में301552 बारहवीं के 391606 तथा हरियाणा ओपन स्कूल के 76539 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 15227 पर्यवेक्षक तथा 1591 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। इन परीक्षाओं के दौरान केंद्रों की मानिटरिंग करने के लिए प्रदेश में पांच कंट्रोल रूम बनाए गए थे, जो रोहतक, गुड़गांव, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र तथा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में स्थापित किए गए थे। इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 251 उड़नदस्ते गठित किए गए। उड़नदस्तों ने नकल के 2467 केस पकड़े, जिनमें बोर्ड के उड़नदस्ते द्वारा पकडे़ गए 501 केस शामिल हैं। शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि जिन 22 परीक्षा केंद्रों पर हस्तक्षेप के चलते कुछ परीक्षाएं रद कर दी गई थी, उनकी पुन: परीक्षा शीघ्र आयोजित कराई जाएगी

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.