चंडीगढ़। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने शिक्षा विभाग में 488 क्लर्कों के तबादलों पर कड़ा ऐतराज जताया है। संघ का कहना है कि यह तबादले नियमों के विपरीत किए गए हैं और यदि इन तबादला आदेशों को वापस नहीं लिया गया, तो संघ हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन और हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आंदोलनरत हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े 488 क्लर्कों के तबादले किए हैं। वीरवार को इन्हें रिलीव भी कर दिया है।
सर्व कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रधान धर्मबीर फोगाट, महासचिव सुभाष लांबा, उप महासचिव जीवन सिंह, वित्त सचिव सीएन भारती ने बताया कि हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारी मांगें लागू न करने के विरोध में 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
•तबादलों पर उखड़ी हरियाणा मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन
www.teacherharyana.blogspot.in
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment