www.teacherharyana.blogspot.in
चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश में 31 मार्च तक मान्यता की शर्त पूरी नहीं कर पाने वाले स्कूलों और उनमें पढ़ रहे छात्रों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। इन स्कूलों को मान्यता की शर्त पूरी करने के लिए राज्य सरकार ने और समय दिया है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बृहस्पतिवार को यह खुलासा किया। उनके मुताबिक समय सीमा बढ़ाने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन इसे समय सीमा में नहीं बांधा गया है। विदित रहे कि प्रदेश में 31 मार्च तक मान्यता संबंधी शर्ते पूरी नहीं कर पाने वाले स्कूलों में हड़कंप की स्थिति है। राज्य में करीब एक हजार स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है। ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश से लाखों विद्यार्थी प्रभावित होंगे। ऐसे में अब सरकार ने इन स्कूलों को और समय देने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार ने 2007 में राज्य के निजी स्कूलों को निर्देश दिया था कि वे सभी नियमों को पूरा करके मान्यता हासिल कर लें, ताकि बाद में उन्हें दिक्कत न आए। सरकार ने इन स्कूलों को पांच साल का समय दिया था, लेकिन पांच साल के अंतराल में भी इन स्कूलों ने शर्ते पूरी नहीं की। अब 31 मार्च का समय बीत जाने के साथ ही इन स्कूलों को लगा कि उनकी मान्यता रद हो गई है। हालांकि राज्य सरकार ने मान्यता रद हो जाने संबंधी अभी कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। भुक्कल के मुताबिक सरकार किसी भी सूरत में राज्य के बच्चों का भविष्य खराब नहीं कर सकती। इसलिए मान्यता के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment