उर्वशी गुलाटी की नियुक्ति पर लटकी तलवार !++पदोन्नति में पात्रता परीक्षा का विरोध

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से सूचना आयुक्त उर्वशी गुलाटी की सूचना आयुक्त के पद नियुक्ति करने की प्रकिया का रिकॉर्ड मांगा है। कोर्ट ने मंगलवार को कोर्ट में यह रिकार्ड पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट ने यह आदेश पानीपत निवासी संजय त्यागी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है। याचिका में कहा गया कि यह नियुक्ति नियमों के खिलाफ की गई है। सरकार ने न तो कोई आवेदन मांगे और न ही किसी को शार्ट लिस्ट किया। इस मामले में केवल उर्वशी गुलाटी के नाम पर ही विचार किया गया जिस पर विपक्ष के नेता चौटाला ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी। हाईकोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए अगस्त में हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ द्वारा तय निर्देशों का पालन किया जाए। हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक सरकार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन करेगी। इसमें मुख्य सचिव सहित एक सदस्य प्रमुख सचिव होगा। एक अन्य सदस्य चाहे वह सेवा में हो या सेवानिवृत्त, परंतु वित्त सचिव से कम स्तर का नहीं होना चाहिए। यह तीन सदस्यीय सर्च कमेटी इस पद के लिए आए आवेदनों पर गौर करेगी व एक पैनल गठित करेगी। यह भी जांच करेगा कि उम्मीदवार पर आपराधिक मामला तो नहीं है।www.teacherharyana.blogspot.in
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
पदोन्नति में पात्रता परीक्षा का विरोध
चंडीगढ़, जाब्यू: पदोन्नति में पात्रता परीक्षा अनिवार्य किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने छह जिलों में विरोध बैठकों का आयोजन किया। दूसरी तरफ, पात्र अध्यापक संघ की पंचकूला में शिक्षा सदन के सामने चल रही शोकसभा आठवें दिन भी जारी रही। इस दौरान पात्र अध्यापकों ने जोरदार नारेबाजी की। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) का धरना शिक्षा सदन पंचकूला के बाहर जारी धरना बृहस्पतिवार से बेमियादी हो गया। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक के अनुसार हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद, पलवल और सोनीपत जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं के जांच केंद्रों पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया और पदोन्नति के लिए पात्रता परीक्षा का विरोध किया गया। बाकी जिलों में शुक्रवार को विरोध बैठकें होंगी। रमेश मलिक के अनुसार जींद में 30 अप्रैल को होने वाली बैठक में राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर पात्र अध्यापकों की शोक सभा के दौरान आज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार आए दिन नए-नए फैसले लेकर पात्र अध्यापकों के साथ खिलवाड़ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age