शिक्षक भर्ती में गर्भवती पर होगा पुनर्विचार शाहाबाद में बोली शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल



शाहाबाद। शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में गर्भवती महिलाओं को लेकर लिए गए निर्णय पर एक बार फिर विचार किया जाएगा। आगामी फैसले के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षामंत्री शनिवार को शाहाबाद विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के मैटरनिटी लीव पर चले जाने से विद्यार्थियों की शिक्षा में खलल न पड़े, केवल इस विषय पर विचार किया जा रहा था। भर्ती प्रक्रिया में गर्भवती महिलाओं को सामान्य महिलाओं की तरह शामिल करने के अहम फैसले पर राज्य सरकार विचार विमर्श करके ही अंतिम निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) नियमों को लागू करने के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से काम कर रही है। प्रदेश में पहली से आठवीं तक नि:शुल्क शिक्षा, यूनिफार्म, पुस्तकें आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। आरटीई को सख्ती से लागू किया जाएगा और आदेशों की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में अभी हाल में ही क्लर्कों की नई भर्ती हुई है।
इन क्लर्कों को लगाने के लिए ही नई पोस्टिंग दी गई हैं। पोस्टिंग को लेकर पुराने कर्मचारियों के मन में पैदा हुई शंका को दूर करने के लिए बातचीत की जाएगी। प्रदेश में नए मापदंडों के अनुसार ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्रदेश में जहां पंजाबी विषय के 503 लेक्चरर भर्ती किए जाने हैं, वहीं, उर्दू के लिए भी 600 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.